इथियोपिया की सत्तारूढ़ पार्टी को राष्ट्रीय चुनाव में मिली भारी जीत

By भाषा | Updated: July 11, 2021 10:20 IST2021-07-11T10:20:55+5:302021-07-11T10:20:55+5:30

Ethiopia's ruling party gets massive victory in national election | इथियोपिया की सत्तारूढ़ पार्टी को राष्ट्रीय चुनाव में मिली भारी जीत

इथियोपिया की सत्तारूढ़ पार्टी को राष्ट्रीय चुनाव में मिली भारी जीत

अदीस अबाबा, 11 जुलाई (एपी) इथियोपिया की सत्तारूढ़ ‘प्रॉसपेरिटी पार्टी’ को पिछले महीने हुए राष्ट्रीय चुनावों में ऐतिहासिक जीत मिलने की शनिवार को घोषणा की गई जिसके बाद प्रधानमंत्री आबी अहमद का पांच साल और सत्ता में रहना निश्चित हो गया है।

इथियोपिया के राष्ट्रीय चुनाव बोर्ड ने कहा कि संघीय संसद की 436 सीटों में से सत्तारूढ़ पार्टी को 410 सीटों पर जीत मिली है। कई अन्य सीटें अशांति या साजो-सामान संबंधी कारणों के चलते निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान नहीं होने के कारण खाली रहीं। इथियोपिया की नयी सरकार अक्टूबर में बन सकती है।

यह चुनाव आबी के लिए एक बड़ी परीक्षा थी, जो 2018 में सत्ता में आए थे जब पूर्व प्रधानमंत्री ने व्यापक प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा दे दिया था।

आबी के शासन में कई राजनीतिक सुधार हुए और उन्हें नोबेल का शांति पुरस्कार भी मिला लेकिन आलोचकों का कहना है कि वह राजनीतिक और मीडिया की स्वतंत्रता से पीछे हट रहे हैं।

आबी को तिगरे क्षेत्र में संघर्ष से निपटने के उनके तरीके को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत आलोचना झेली पड़ी थी।

जून में हुए मतदान कोविड-19 वैश्विक महामारी और साजो-सामान संबंधी समस्याओं के कारण दो बार पहले टल चुके थे। चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण रहे लेकिन विपक्षी दलों ने उत्पीड़न और डराने -धमकाने का आरोप लगाया। तिगरे क्षेत्र में मतदान नहीं कराया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ethiopia's ruling party gets massive victory in national election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे