नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश, क्रू मेंबर समेत विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 10, 2019 03:57 PM2019-03-10T15:57:25+5:302019-03-10T16:34:31+5:30

फ्लाइट ईटी 302 का राजधानी अडिस से करीब 60 किलोमीटर दूर बिशोफ्टु शही में हादसा हुआ है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

ethiopian airlines flight crashes with 149 passengers and 8 crew | नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश, क्रू मेंबर समेत विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत

जिस फ्लाइट में यह हादसा हुआ है वह 737-800MAX बताई जा रही है

इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा से नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट रविवार को क्रैश हो गई। इस फ्लाइट में 149 पैसेंजर्स सहित 8 क्रू मैंबर्स भी मैजूद थे। इथोपिया के प्रधानमंत्री ने इस हादसे की पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक इस हादसे में कोई जीवित नहीं बचा और विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 6 मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया।

इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा से उड़ान भरने वाली इथोपियन एयरलांइस का एक विमान बोइंग-737 रविवार को क्रैश हो गया। यह विमान अदिस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी की तरफ जा रही थी। विमान में 149 लोग सवार थे और कुल 8 क्रू मेंबर थे।


इथोपियन एयरलाइंस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'हम इसकी पुष्टि करते हैं कि अदिस अबाबा से नैरोबी के लिए सूचीबद्ध हमारी फ्लाइट ET 302 आज दुर्घटना का शिकार हुई।'

इस फ्लाइट ने अदीस से स्थानीय समयानुसार सुबह 8:38 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद सुबह 8:44 बजे इससे संपर्क टूट गया था। खोज और बचाव अभियान जारी है। फ्लाइट ईटी 302 राजधानी अडिस से करीब 60 किलोमीटर दूर बिशोफ्टु शही में यह हादसा हुआ है। 


Web Title: ethiopian airlines flight crashes with 149 passengers and 8 crew

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Flightफ्लाइट