ब्रिटेन में सभी वयस्कों के कोविड टीकाकरण पर जोर
By भाषा | Updated: June 18, 2021 16:07 IST2021-06-18T16:07:49+5:302021-06-18T16:07:49+5:30

ब्रिटेन में सभी वयस्कों के कोविड टीकाकरण पर जोर
लंदन, 18 जून ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में सभी वयस्कों से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है ताकि इस घातक वायरस से सुरक्षा मिल सके।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि 18 साल और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि अगर उन्होंने कोविड रोधी टीका नहीं लगवाया है तो लगवा लें। एजेंसी ने 18-20 साल की उम्र के करीब 15 लाख लोगों को टेक्स्ट संदेश भेजना शुरू कर दिया है।
एनएचएस ने कहा कि ब्रिटेन में 8 दिसंबर, 2020 को क्लीनिकल ट्रायल से इतर पहला कोविड-19 टीका लगाने का इतिहास रचे जाने के करीब 200 दिन बाद टीकाकरण कार्यक्रम में यह एक और उपलब्धि है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के 200 से भी कम दिन के अंदर सभी वयस्कों को टीका लगाना हमारी एक और बड़ी उपलब्धि है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, यहां करीब 80 प्रतिशत वयस्कों ने टीके की पहली खुराक ले ली है, वहीं आधे से ज्यादा ने दूसरी खुराक भी ले ली है। इसे वायरस के अत्यंत संक्रामक डेल्टा स्वरूप के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह स्वरूप सबसे पहले भारत में सामने आया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।