के2 पर चढ़ाई के प्रयास में स्कॉटलैंड के जानेमाने पर्वतारोही की मौत: पाकिस्तानी अधिकारी

By भाषा | Updated: July 26, 2021 16:03 IST2021-07-26T16:03:54+5:302021-07-26T16:03:54+5:30

Eminent Scottish climber dies while attempting to climb K2: Pakistani official | के2 पर चढ़ाई के प्रयास में स्कॉटलैंड के जानेमाने पर्वतारोही की मौत: पाकिस्तानी अधिकारी

के2 पर चढ़ाई के प्रयास में स्कॉटलैंड के जानेमाने पर्वतारोही की मौत: पाकिस्तानी अधिकारी

इस्लामाबाद, 26 जुलाई (एपी) दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत के2 की चोटी पर चढ़ने का प्रयास करते समय स्कॉटलैंड के एक जानेमाने पर्वतारोही की हिमस्खलन से मौत हो गई। यह जानकारी पाकिस्तान के एक पर्वतारोही अधिकारी ने दी।

पाकिस्तान के अल्पाइन क्लब के सचिव कर्रार हैदरी ने कहा कि 68 वर्षीय रिक एलन की तीन दिन पहले तब हिमस्खलन में मौत हो गई थी। वह एक ऐसी दिशा से शिखर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जिसे इससे पहले पर्वतारोहण के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया था।

हैदरी ने कहा कि एलन के दो सहयोगी हिमस्खलन से बच गए और बाद में उन्हें वहां से निकाला गया।

उनके अभियान का उद्देश्य ब्रिटेन स्थित परमार्थ संगठन ‘पार्टनर्स रिलीफ एंड डेवलपमेंट’ के लिए धन जुटाना था, जिसके बोर्ड के एलन सदस्य थे। बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाले ‘द चैरिटी’ ने अपने फेसबुक पेज पर एलन की मृत्यु की पुष्टि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eminent Scottish climber dies while attempting to climb K2: Pakistani official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे