लाइव न्यूज़ :

Elon Musk: अपनी तरफ से एलन मस्क ने ट्विटर डील को किया कैंसिल, बताया यह कारण, Twitter करेगी टेस्ला मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

By आजाद खान | Updated: July 9, 2022 07:53 IST

Elon Musk Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर पर यह आरोप लगाया है कि वह विलय समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन कर रही है। एलन ने एक पत्र जारी कर आरोप लगाया, "संक्षेप में, ट्विटर ने वो जानकारी प्रदान नहीं की है जो कि मस्क दो महिने से मांग रहे हैं।"

Open in App
ठळक मुद्देएलन मस्क ने अपने तरफ से ट्विटर डील को खत्म कर दिया है। इस डील के कैंसिल होने के बाद ट्विटर ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। एलन का आरोप है कि कंपनी उन्हें वो डेटा नहीं दे रही है जो वह महीनों से मांग रहे है।

Elon Musk Twitter Deal: टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर डील को अपने तरफ से कैंसिल कर दिया है। एलन द्वारा इस 44  बिलियन यूएस डॉलर की डील को कैंसिल करने के बाद ट्विटर ने एलन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। 

उनके इस डील को खत्म करने के पीछे एलन ने ट्विटर को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि कंपनी ने उन्हें ट्विटर पर चल रहे फर्जी खातों की जानकारी अब तक नहीं दी है जिसे वे दो महीने से मांग रहे है। फिलहाल इस डील के खत्म होने के बाद ट्विटर इस मुद्दे को कोर्ट तक ले जाना चाहता है। 

ट्विटर ने डील कैंसिल पर क्या कहा 

एलन मस्क द्वारा डील को खत्म किए जाने पर ट्विटर ने बयान जारी किया है। बयान में ट्विटर बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर (Bret Taylor) ने शुक्रवार को कहा, “ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेन-देन (Transaction) को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते (Merger Agreement) को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई (Legal Action) करने की योजना बना रहा है। हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे।"

क्या है एलन मस्क का आरोप

इस मुद्दे पर एलन मस्क का कहना है कि सोशम मीडिया कंपनी ने उन्हें वो जानकारी नहीं दी है जिसे वे महीनों से मांग रहे है। एलन मस्क की टीम ने शुक्रवार को ट्विटर को एक पत्र भेजा है जिसमें ट्विटर पर यह आरोप लगा है कि वह विलय समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन कर रही है। पत्र में यह भी लिखा था, "संक्षेप में, ट्विटर ने वो जानकारी प्रदान नहीं की है जो कि मस्क दो महिने से मांग रहे हैं।" 

जून में मस्क ने कहा था सौदा रद्द करने को

आपको बता दें कि यह डील इसी साल अप्रैल में हुई थी जिसमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की बात कही थी। इसके बाद मई में एलन ने इस डील पर रोक लगा दी थी। इस डील को रोकने के बाद एलन मस्क ने अपनी टीम को उस बात का पता लगाने को कहा था जिसमें ट्विटर ने यह दावा किया था कि उसके प्लेफॉर्म पर 5% से कम खाते ऐसे है जो बॉट या स्पैम हैं। 

कंपनी के इस दावे पर एलन मस्क राजी नहीं है और उनका कहना है कि यह आंकड़े  5% से कही ज्यादा है। इसके बाद एलन ने जूम में इस डील को खत्म करने की धमकी दी थी। एलन का सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर पर यह आरोप है कि कंपनी ने उन्हें वह डेटा नहीं बताया है जो वह दो महीनों से मांग रहे है।  

टॅग्स :एलन मस्कट्विटरUSAसोशल मीडियाडॉलरकोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद