पाकिस्तान में कार-ट्रक के बीच टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:50 IST2021-04-01T16:50:39+5:302021-04-01T16:50:39+5:30

Eight members of the same family die in a car-truck collision in Pakistan | पाकिस्तान में कार-ट्रक के बीच टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

पाकिस्तान में कार-ट्रक के बीच टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, एक अप्रैल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि बुरेवाला से लाहौर लौट रही कार की टक्कर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से हो गई। यह घटना वाहन के तेज रफ्तार की वजह से बुरेवाला के लुडान रोड पर हुई। यह घटना लाहौर से 140 किलोमीटर की दूरी पर हुई।

उन्होंने बताया कि वाहन की गति तेज होने से चालक उसपर नियंत्रण खो बैठा और वह सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी खतरनाक थी कि सभी आठ यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और कई महिलाएं हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight members of the same family die in a car-truck collision in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे