Egypt Church: काहिरा के चर्च में आग, 41 लोगों की मौत, 14 घायल, राहत और बचाव कार्य तेज

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 14, 2022 04:43 PM2022-08-14T16:43:16+5:302022-08-14T16:57:21+5:30

Egypt Coptic Church: मिस्र के कॉप्टिक चर्च ने स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि काहिरा के चर्च में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की मौत हुई है।

Egypt's Coptic Church fire Cairo church kills least 41 people citing health officials says reports  | Egypt Church: काहिरा के चर्च में आग, 41 लोगों की मौत, 14 घायल, राहत और बचाव कार्य तेज

काहिरा के चर्च में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की मौत हुई है।

Highlightsआग की लपटों को बुझाने के लिए पंद्रह अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया है।एम्बुलेंस ने हताहतों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने कॉप्टिक क्रिश्चियन पोप तवाड्रोस II के साथ फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

काहिराः मिस्र की राजधानी काहिरा के घनी आबादी वाले इलाके में रविवार को एक चर्च में आग लग गई, जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गए और 14 घायल हो गए। बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। इंबाबा के मजदूर वर्ग के अबू सेफीन चर्च में आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

चर्च ने स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि आग इम्बाबा के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित अबू सेफीन चर्च में लगी। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है।

आग की लपटों को बुझाने के लिए पंद्रह अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया, जबकि एम्बुलेंस ने हताहतों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी ने कॉप्टिक क्रिश्चियन पोप तावड्रोस द्वितीय के साथ फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

अल-सिसी ने फेसबुक पर लिखा, "मैं दुखद दुर्घटना के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा हूं।" "मैंने सभी संबंधित राज्य एजेंसियों और संस्थानों को सभी आवश्यक उपाय करने और इस दुर्घटना और इसके प्रभावों से तुरंत निपटने का निर्देश दिया।" 

Web Title: Egypt's Coptic Church fire Cairo church kills least 41 people citing health officials says reports 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे