पूर्वी अफगानिस्तान: अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की जद में आए, किसी ने नहीं ली अटैक की जिम्मेदारी

By भाषा | Published: February 9, 2020 02:29 AM2020-02-09T02:29:07+5:302020-02-09T02:31:31+5:30

पूर्वी अफगानिस्तान में देर रात अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की चपेट में आ गए। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी जिसे स्थानीय मीडिया ने ‘भितरघाती’ हमला करार दिया है।

Eastern Afghanistan: Afghan and American forces came directly under attack, no one took responsibility | पूर्वी अफगानिस्तान: अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की जद में आए, किसी ने नहीं ली अटैक की जिम्मेदारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्वी अफगानिस्तान में देर रात अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की चपेट में आ गए। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी जिसे स्थानीय मीडिया ने ‘भितरघाती’ हमला करार दिया है।

पूर्वी अफगानिस्तान में देर रात अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की चपेट में आ गए।

अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी जिसे स्थानीय मीडिया ने ‘भितरघाती’ हमला करार दिया है।

कर्नल सोनी लेगेट ने एक बयान में कहा कि आठ फरवरी को अमेरिकी और अफगान बल सीधे हमले की चपेट में आ गए।

किसी समूह ने शिरजाद जिला सैन्य मुख्यालय में हुए इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है। 

Web Title: Eastern Afghanistan: Afghan and American forces came directly under attack, no one took responsibility

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे