pok में फिर भूकंप का झटका, घबराकर लोग सड़कों पर आ गए

By भाषा | Published: September 26, 2019 03:31 PM2019-09-26T15:31:37+5:302019-09-26T15:31:37+5:30

पाकिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। इससे पहले अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 400 लोग मारे गए थे। इससे पहले आठ अक्टूबर 2005 को आए भूकंप में 73,000 लोग मारे गए थे। 

Earthquake tremors in Pok again, terrified people come to the streets | pok में फिर भूकंप का झटका, घबराकर लोग सड़कों पर आ गए

रहवासी हड़बडी में सड़कों पर निकल आए।

Highlightsएक अन्य व्यक्ति सगीर अहमद ने कहा,‘‘मुझे लगा रहा था कि इमारतें धराशाई हो जाएंगी।’’ पाकिस्तान के मौसम विज्ञानी मोहम्मद रियाज ने कहा कि भूकंप का केंद्र 12 किमी की गहराई में था।

उत्तरपूर्वी पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, इससे घबराकर लोग सड़कों पर आ गए।

कुछ दिन पहले इसी इलाके में शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें सड़कें और इमारतें आदि क्षतिग्रस्त हो गए थे और 38 लोगों की जान चली गई थी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित मीरपुर में एएफपी संवाददाता ने बताया कि धरती हिल रही थी।

पाकिस्तान के मौसम विज्ञानी मोहम्मद रियाज ने कहा कि भूकंप का केंद्र 12 किमी की गहराई में था। इसकी तीव्रता 4.4 आंकी गई। झटके के बाद एक व्यक्ति मोहम्मद बिलाल ने कहा, ‘‘यह बहुत बुरा था। मैं अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था।’’

एक अन्य व्यक्ति सगीर अहमद ने कहा,‘‘मुझे लगा रहा था कि इमारतें धराशाई हो जाएंगी।’’ अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र मीरपुर से चार किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर की गहराई में था। झटके की तीव्रता 4.7 बताई गई।

रहवासी हड़बडी में सड़कों पर निकल आए। नजदीक के अस्पताल से भी मरीजों को एहतियातन बाहर लाया गया। इससे पहले मंगलवार को भूकंप आया था और बचावकर्मी अभी मलबे में से लोगों को निकालने में ही जुटे हुए थे कि इस बीच यह झटका आ गया।

पाकिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। इससे पहले अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 400 लोग मारे गए थे। इससे पहले आठ अक्टूबर 2005 को आए भूकंप में 73,000 लोग मारे गए थे। 

Web Title: Earthquake tremors in Pok again, terrified people come to the streets

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे