नई दिल्ली, 24 मार्च: इंडोनेशिया के पापुआ न्यू गिनी में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगी। लोग घरों से बाहर आ गए। पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के ये झटके दोपहर में महसूस किए गए हैं। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस भूकंप से कितनी क्षति हुई है या किसी की जान गई है।
हाल ही में पापुआ न्यू गिनी के सुदूर इलाके में भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 67 लोग मारे गये थे। 5 मार्च को आए इस भूकंप में हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए थे। टेलीफोन सेवा से लेकर सड़क तक बाधित हुई थीं। लोगों की मदद के लिए सेना ने बचाव कार्य में लगी थी।