झूठी खबरों के चलते फिलीपीन के टीकाकरण स्थलों पर उमड़ा लोगों का हुजूम
By भाषा | Updated: August 6, 2021 11:40 IST2021-08-06T11:40:03+5:302021-08-06T11:40:03+5:30

झूठी खबरों के चलते फिलीपीन के टीकाकरण स्थलों पर उमड़ा लोगों का हुजूम
मनीला, छह अगस्त (एपी) फिलीपीन की राजधानी में हजारों लोगों ने झूठी खबरें फैलने के बाद शारीरिक दूरी संबंधी प्रतिबंधों को धता बताते हुए कोरोना वायरस टीकाकरण केंद्रों पर जबर्दस्त भीड़ लगा दी। दरअसल, इन खबरों में कहा गया था कि जिन लोगों को टीका नहीं लगा होगा उन्हें नकदी सहायता नहीं दी जाएगी या शुक्रवार से शुरू हुए दो हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान घर से नहीं निकलने दिया जाएगा।
अधिकारियों ने महानगर मनीला को 20 अगस्त तक लॉकडाउन के तहत रखा है जहां अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के नये मामलों में वृद्धि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के कारण हो सकती है और अस्पतालों पर दबाव बढ़ने का जोखिम पैदा हो गया है। पास के लागुना प्रांत सहित तीन अन्य क्षेत्रों में भी 15 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है।
आवश्यक कारोबारों के लिए अधिकृत कर्मचारियों और चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति वाले निवासियों को या खाद्य सामग्रियों की खरीद के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। राजधानी क्षेत्र में रात आठ बजे से शुरू कर आठ घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया और शहर की सीमाओं में पुलिस चौकियां स्थापित कर दी गईं।
लॉकडाउन से पहले, सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैल गई थी कि जिन लोगों को टीका नहीं लगा है उन निवासियों को घरों से काम पर निकलने के लिए या तो रोक दिया जाएगा या 1,000 पेसोस (20 डॉलर) की मदद नहीं दी जाएगी। इससे मनीला, लास पिनास और एंटीपोलो शहरों में टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी भीड़ उमड़ गई जबकि इसके लिए पहले पंजीकरण भी नहीं कराया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।