फिलिपींस में लगातार दोहरा बम विस्फोट, 18 लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 28, 2019 01:35 AM2019-01-28T01:35:43+5:302019-01-28T01:35:43+5:30

एक सप्ताह से भी कम समय पहले इस मुस्लिम बहुल इलाके के लोगों ने इसे स्वायत्त मुस्लिम क्षेत्र घोषित करने के लिये जनमत संग्रह के पक्ष में मतदान किया था, जिससे लंबे समय से चली आ रही अलगाववादी हिंसा के कम होने की उम्मीद की जा रही थी।

Dual bomb blasts in Philippines, 18 killed in Philippines blasts See also blast | फिलिपींस में लगातार दोहरा बम विस्फोट, 18 लोगों की मौत

फिलिपींस में लगातार दोहरा बम विस्फोट, 18 लोगों की मौत

दक्षिणी फिलिपींस के एक द्वीप पर रविवार को एक कैथलिक गिरजाघर को निशाना बनाकर किये गये दोहरे बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। सेना ने यह जानकारी दी।

यह इलाका इस्लामी आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है और कुछ दिन पहले ही क्षेत्र के मतदाताओं ने स्वायत्त मुस्लिम क्षेत्र के हक में मतदान किया था।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता सल्वाडोर पनेलो ने कहा, ‘‘हमलोग इस कायराना हमले के साजिशकर्ताओं का पता लगायेंगे। कानून उन्हें बख्शेगा नहीं।’’ 

प्रांतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेरी बेसाना ने बताया कि पांच सैनिक, तटरक्षक का एक सदस्य और 12 नागरिक मारे गये हैं जबकि 83 अन्य घायल हुए हैं।

कैथलिक बहुल देश के अशांत दक्षिण क्षेत्र में कैथेड्रल गिरजाघर के अंदर पहला धमाका इसके अंदर बने बैठकखाने में हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि गिरजाघर की खिड़कियां टूट गयीं और शव जहां-तहां बिखरे पड़े थे। धमाके वाली जगह पर सभा का आयोजन हुआ था।

इसके कुछ ही देर बाद गिरजाघर के बाहर धमाका हुआ, जिसमें सैनिक भी मारे गये। ये सैनिक घायलों की मदद के लिये आये थे। दोहरे बम विस्फोटों से जोलो स्थित गिरजाघर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

एक सप्ताह से भी कम समय पहले इस मुस्लिम बहुल इलाके के लोगों ने इसे स्वायत्त मुस्लिम क्षेत्र घोषित करने के लिये जनमत संग्रह के पक्ष में मतदान किया था, जिससे लंबे समय से चली आ रही अलगाववादी हिंसा के कम होने की उम्मीद की जा रही थी।

पीएसए फिलिपींस कंसल्टेंसी में बिजनेस इंटेलिजेंस के निदेशक ग्रेगरी व्याट ने कहा, ‘‘सिर्फ जनमत संग्रह के पारित हो जाने भर से ही चीजें रातों रात बेहतर नहीं हो जायेंगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अब भी आतंकवादी संगठन यहां बने हुए हैं जो लगातार सक्रिय और सुरक्षा के लिये खतरा बने रहेंगे।’’ 

इससे पहले जोलो में सेवा दे चुके बिशप एंजेलिटो लैम्पोन ने कहा कि रविवार का हमला सबसे बुरा है। लेकिन निश्चित रूप से यह गिरजाघर पर कोई पहला हमला नहीं है।

 


 

Web Title: Dual bomb blasts in Philippines, 18 killed in Philippines blasts See also blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे