सऊदी अरब की राजधानी रियाद में तेल प्रतिष्ठान पर ड्रोन हमला, कोई नुकसान नहीं
By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:56 IST2021-03-19T20:56:58+5:302021-03-19T20:56:58+5:30

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में तेल प्रतिष्ठान पर ड्रोन हमला, कोई नुकसान नहीं
दुबई, 19 मार्च (एपी) सऊदी अरब ने कहा है कि शुक्रवार तड़के राजधानी रियाद में एक तेल प्रतिष्ठान पर ड्रोन हमले के चलते उसमें आग लग गई है।
सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही कोई नुकसान हुआ। प्रतिष्ठान में तेल की आपूर्ति पर भी इसका प्रभाव नहीं पड़ा है।
इससे पहले शुक्रवार को ही यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा था कि उन्होंने सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको से संबंधित रियाद में स्थित प्रतिष्ठान पर छह ड्रोन दागे हैं।
सऊदी अरब ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।