UAE: अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए दो बड़े धमाके, यमन के हूति विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी

By रुस्तम राणा | Published: January 17, 2022 04:31 PM2022-01-17T16:31:51+5:302022-01-17T16:35:54+5:30

अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को दो बड़े धमाके हुए हैं। यूएई ने ड्रोन हमले की आशंका जताई है। धमाकों के बाद एयरपोर्ट में आग भी देखी गई। इस हमले की जिम्मेदारी यमन के ईरान समर्थित हूति विद्रोहियों ने ली है।

drone attack at abu dhabi international airport, Yemen's Houthis claim attack | UAE: अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए दो बड़े धमाके, यमन के हूति विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी

UAE: अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए दो बड़े धमाके, यमन के हूति विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी

Highlightsयूएई के मुताबिक ड्रोन से हमले की आशंकापुलिस ने कहा- हमले में नहीं हुआ नुकसान

दुबई: अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को दो बड़े धमाके हुए हैं। यूएई ने ड्रोन हमले की आशंका जताई है। धमाकों के बाद एयरपोर्ट में आग भी देखी गई। इस हमले की जिम्मेदारी यमन के ईरान समर्थित हूति विद्रोहियों ने ली है।

हूति मूवमेंट की ओर कहा गया कि उसने संयुक्त अरब अमीरात पर हमला किया है। वहीं यूएई के अधिकारियों ने राजधानी अबू धाबी में दो बड़े धमाके की सूचना दी थी जो संभवतः ड्रोन के कारण हुई थी।

अबु धाबी पुलिस के मुताबिक, एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।

बताया गया है कि एयरपोर्ट पर लगी आग से निपटने के लिए पुलिस और अधिकारियों की टीम भेज दी गई है। पुलिस ने बयान में कहा गया है कि धमाके से कोई "महत्वपूर्ण क्षति" नहीं हुई है। मामले जांच शुरू कर दी गई है।

यमन के हूति आंदोलन के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि हमने "यूएई में एक बड़ा" सैन्य अभियान शुरू किया और आने वाले घंटों में विवरण की घोषणा हो जाएगी। बता दें कि यमन में हुति विद्रोही सऊदी अरब के नेतृत्व में और संयुक्त अरब अमीरात सहित एक सैन्य गठबंधन से जूझ रहा है।

हूति को ईरान का समर्थन प्राप्त है। हाल ही में यूएई द्वारा समर्थित गठबंधन समर्थक सैन्य बल यमन के शबवा और मारिब के ऊर्जा उत्पादक क्षेत्रों में हुति विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुआ हैं। संभवतः इसी का बदला लेने के लिए हुति मूवमेंट ने यूएई पर ड्रोन से हमला किया है। 

हालांकि यूएई ने 2019 में यमन में अपनी सैन्य उपस्थिति को काफी हद तक कम कर दिया था, लेकिन यमनी बलों के माध्यम से इसे सशस्त्र और प्रशिक्षित करना जारी रखा। हूति विद्रोहियो ने बार-बार सऊदी अरब पर सीमा पार मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं और अतीत में यूएई पर हमला करने की धमकी दी थी।

Web Title: drone attack at abu dhabi international airport, Yemen's Houthis claim attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे