लाइव न्यूज़ :

इथोपिया के तिग्रे में हवाई हमले में दर्जनों लोगों की मौत : प्रत्यक्षदर्शी

By भाषा | Updated: June 23, 2021 17:17 IST

Open in App

नैरोबी (केन्या), 23 जून (एपी) इथोपिया के तिग्रे क्षेत्र में मंगलवार को एक गांव में भीड़भाड़ वाले बाजार पर हवाई हमला हुआ जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह जानकारी दी और कहा कि सैनिकों ने चिकित्सा टीमों को घटनास्थल की ओर से जाने से रोक दिया।

तिग्रे की क्षेत्रीय राजधानी मेकेले में दो डॉक्टरों और एक नर्स ने कहा कि वे मृतकों की वास्तविक संख्या की पुष्टि करने में असमर्थ हैं। वहीं, एक डॉक्टर ने घटनास्थल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के हवाले से बताया कि "80 से अधिक नागरिकों की मौत" हुयी है।

तोगोगा में हुआ कथित हवाई हमला नवंबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से क्षेत्र में जारी भीषण लड़ाई के बीच हुआ है। इस बीच इथोपिया के प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

हमले में घायल कुछ लोगों का इलाज मेकेले के आयडर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल मरीजों ने स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि तोगोगा के बाजार पर एक विमान से बम गिराया गया।

एक अंतरराष्ट्रीय सहायता समूह के एक कर्मचारी ने कहा कि 50 से ज्यादा लोग मारे गए, हैं और मृतकों की संख्या शायद इससे भी ज्यादा हो सकती है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि तोगोगा पहुंचने का प्रयास करने वाले एम्बुलेंसों के एक काफिले को तुकुल के पास सैनिकों ने लौटा दिया। बुधवार सुबह भी कई और एम्बुलेंसों को लौटा दिया गया। लेकिन चिकित्साकर्मियों का एक समूह मंगलवार शाम दूसरे रास्ते से घटनास्थल पर पहुंचा।

ऐसे चिकित्साकर्मी करीब 40 घायल लोगों का इलाज कर रहे थे। उन्होंने मेकेले में अपने सहयोगियों से कहा कि घायलों की संख्या अधिक होने की आशंका है क्योंकि कुछ लोग हमले के बाद वहां से भाग गए थे। उन्होंने कहा कि घायलों में से पांच को आपातकालीन ऑपरेशन की जरूरत है लेकिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता उन्हें वहां से निकाल नहीं पा रहे हैं।मेकेले के डॉक्टरों में से एक ने कहा, "हम अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें वहां जाने की अनुमति नहीं मिली है, इसलिए हमें नहीं मालूम कि कितने लोग मारे गए हैं।"

एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश के दौरान वह जिस रेड क्रॉस एम्बुलेंस में यात्रा कर रहे थे, उस पर इथोपिया के सैनिकों ने दो बार गोलियां चलायी। सैनिकों ने उनकी टीम को 45 मिनट तक रोक कर रखा और फिर वापस मेकेले जाने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा, "हमें वहां जाने की अनुमति नहीं है... उन सैनिकों ने हमें बताया कि वहां जाने वाला हर कोई टीपीएलएफ के सैनिकों की मदद करता है।’’

टीपीएलएफ यानी तिग्रे पीपल्स लिबरेशन फ्रंट का नवंबर तक तिग्रे में शासन था और नवंबर में संघीय सरकार ने आक्रामक कार्रवाई करते हुए उसे सत्ता से हटा दिया था। उसके बाद शुरू हुयी लड़ाई में ने हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ने के लिए विवश हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

क्राइम अलर्टPunjab: मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी; चौंकाने वाला वीडियो वायरल

विश्व अधिक खबरें

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया