डोनाल्ड ट्रंप को लेकर संघीय दस्तावेज में बड़ा खुलासा, जानिए सोशल मीडिया से कितनी करते हैं कमाई

By मनाली रस्तोगी | Published: April 15, 2023 01:54 PM2023-04-15T13:54:06+5:302023-04-15T13:55:06+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आय को लेकर एक दस्तावेज सामने आया है, जिसके अनुसार ट्रंप का बिजनेस एंपायर कम से कम 1.2 अरब डॉलर है। शुक्रवार को यह संघीय दस्तावेज सामने आया है, जिसमें यह दावा किया गया है।

Donald Trump's Business Empire Worth At Least one point two Billion dollar Since He Left Office | डोनाल्ड ट्रंप को लेकर संघीय दस्तावेज में बड़ा खुलासा, जानिए सोशल मीडिया से कितनी करते हैं कमाई

(फाइल फोटो)

Highlights2021 और अधिकांश 2022 में उनके बिजनेस एम्पायर ने कम से कम 282 मिलियन डॉलर उत्पन्न किए।ट्रंप की 19 संपत्ति का मूल्य 50 मिलियन डॉलर से भी अधिक है।ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्प में उनकी होल्डिंग का मूल्य 25 मिलियन डॉलर से 50 मिलियन डॉलर था।

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आय को लेकर एक दस्तावेज सामने आया है, जिसके अनुसार ट्रंप का बिजनेस एंपायर कम से कम 1.2 अरब डॉलर है। शुक्रवार को यह संघीय दस्तावेज सामने आया है, जिसमें यह दावा किया गया है। 

2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए प्रचार करते समय संघीय चुनाव आयोग के साथ दायर 101-पृष्ठ वित्तीय प्रकटीकरण रिपोर्ट के अनुसार, 2021 और अधिकांश 2022 में उनके बिजनेस एम्पायर ने कम से कम 282 मिलियन डॉलर उत्पन्न किए। मगर सटीक आंकड़ों का पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि ट्रंप की अधिकांश होल्डिंग्स 'अनलिक्विड रियल एस्टेट एसेट्स' में हैं। 

ट्रंप की 19 संपत्ति का मूल्य 50 मिलियन डॉलर से भी अधिक है। उन्होंने सुपरहीरो पोज में उनकी कार्टून छवियों वाले डिजिटल ट्रेडिंग कार्डों की बिक्री से 1 मिलियन डॉलर तक कमाए। ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्प में उनकी होल्डिंग का मूल्य 25 मिलियन डॉलर से 50 मिलियन डॉलर था। वो कंपनी के 90 फीसदी मालिक हैं। ट्रंप ने उन लोगों का खुलासा नहीं किया जिन्होंने उन्हें स्पीकिंग फीस के रूप में 50 लाख डॉलर से अधिक का भुगतान किया।

2016 में उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक जैसे कॉर्पोरेट ग्राहकों को भाषण देने के लिए लाखों कमाने के लिए अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की आलोचना की, भुगतान उन्होंने सार्वजनिक किया। फाइलिंग अवधि के दौरान उम्मीदवारों को 5,000 डॉलर या उससे अधिक का भुगतान करने वाले किसी भी स्रोत का खुलासा करना आवश्यक है।

Web Title: Donald Trump's Business Empire Worth At Least one point two Billion dollar Since He Left Office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे