Coronavirus: कोरोना महामारी पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- देश में 70 हजार तक जा सकती है मृतकों की संख्या

By भाषा | Published: April 28, 2020 10:22 AM2020-04-28T10:22:06+5:302020-04-28T10:25:39+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) से अमेरिका में होने वाली मौतों का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि देश में इस महामारी के कारण 70,000 लोगों की मृत्यु हो सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि शुरुआत में व्यक्त किए गए अनुमानों में यह संख्या बहुत ज्यादा थी।

Donald Trump says coronavirus death toll could reach 70,000 in America | Coronavirus: कोरोना महामारी पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- देश में 70 हजार तक जा सकती है मृतकों की संख्या

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरने वालों की संख्या 70,000 तक पहुंच सकती है: ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsजॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 मृतकों की संख्या 55,000 के पार जा चुकी है।ट्रंप ने कहा कि देश ने बहुत से लोग गंवा दिए, पहले भी कुछ अनुमान जता चुके हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान जताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में मृतक संख्या 70,000 तक जा सकती है लेकिन यह भी कहा कि शुरू में व्यक्त किए गए अनुमानों में यह संख्या बहुत ज्यादा थी। इसी के साथ उन्होंने यह बताने की भी कोशिश की कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं को उन्हें ही फिर से क्यों चुनना चाहिए। 

ट्रंप इसी महीने कई बार अनुमान जता चुके हैं कि कोविड-19 से अमेरिका में करीब 60,000 लोगों की मौत हो सकती है। ट्रंप से सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम युद्ध की तुलना में छह हफ्तों में ज्यादा अमेरिकियों की मौत होने के बाद फिर से चुने जाने के हकदार हैं। वियतनाम युद्ध में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। 

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 (COVID-19) मृतकों की संख्या 55,000 के पार जा चुकी है। ट्रंप ने कहा कि देश ने बहुत से लोग गंवा दिए। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप शुरुआती अनुमान को देखें जो 22 लाख थी तो हम संभवत: इसे बहुत कम कर 60,000 से 70,000 पर ला पाए हैं। एक व्यक्ति के लिए इतना कर पाना बहुत है। और मेरे विचार में मैंने सच में बहुत अच्छे फैसले लिए हैं। सीमा बंद करना या चीन से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाना बड़ा फैसला था।” 

ट्रंप ने कहा, “मेरे हिसाब से मैंने बहुत अच्छा काम किया है। मैं कहूंगा, एक व्यक्ति के लिए यह बहुत है।” उनके इस तर्क का आधार वह अनुमान है जिसमें कहा गया था कि अगर सामाजिक दूरी के माध्यम से कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने का प्रयास तेज नहीं किया गया तो अमेरिका में 15 से 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

Web Title: Donald Trump says coronavirus death toll could reach 70,000 in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे