'चार दिन में' किम-ट्रंप की ऐतिहासिक नेकनीयत मीटिंग तार-तार, डोनांल्ड ट्रंप ने दी दोबारा युद्धाभ्यास की धमकी

By भाषा | Published: June 18, 2018 09:53 AM2018-06-18T09:53:55+5:302018-06-18T09:53:55+5:30

ट्रंप ने एक के बाद एक किये गए ट्वीट में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता के दौरान युद्धाभ्यास रोकने का उनका विचार था। 

Donald Trump Kim Jong Un North Korea Attack | 'चार दिन में' किम-ट्रंप की ऐतिहासिक नेकनीयत मीटिंग तार-तार, डोनांल्ड ट्रंप ने दी दोबारा युद्धाभ्यास की धमकी

'चार दिन में' किम-ट्रंप की ऐतिहासिक नेकनीयत मीटिंग तार-तार, डोनांल्ड ट्रंप ने दी दोबारा युद्धाभ्यास की धमकी

वाशिंगटन, 18 जून: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास रोकने के अपने फैसले का बचाव किया। 

उन्होंने कहा कि इस तरह के युद्धाभ्यास भड़काऊ और महंगे हैं। हालांकि, उन्होंने धमकी दी कि अगर उत्तर कोरिया के साथ बातचीत विफल होती है तो वह फिर से उसे शुरू करेंगे। ट्रंप ने एक के बाद एक किये गए ट्वीट में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता के दौरान युद्धाभ्यास रोकने का उनका विचार था। 

उन्होंने कहा , ‘‘युद्धाभ्यास को रोकने का अनुरोध बातचीत के दौरान मैंने किया था क्योंकि वे काफी खर्चीले हैं और नेकनीयत से चल रही वार्ता के दौरान खराब मिसाल प्रस्तुत करते हैं। ये काफी भड़काऊ भी हैं। ’’ ट्रंप ने कहा , ‘‘ अगर वार्ता विफल होती है तो उसे तुरंत शुरू कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि वैसा नहीं होगा। ’’





किम जोंग-डोनांल्ड ट्रंप के मुलाकात की 8 बातें, तानाशाह को उड़ाने की धमकी से व्हाइट हाउस के निमंत्रण तक

ट्रंप ने जापान को भी दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मैक्सिको के 2.5 करोड़ लोग उनके देश भेजने की धमकी दी है। ‘वॉल स्ट्रीट जनरल ’ के अनुसार हाल ही में जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्राध्यक्षों के बीच व्यापार , आतंकवाद और आव्रजन जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई थी , जिस पर सभी की राय अलग अलग रही।

यूरोपीय यूनियन के एक अधिकारी के अनुसार , बैठक में आव्रजन पर बातचीत के दौरान एक पल ऐसा आया जब ट्रंप ने विस्थापन को यूरोप के लिए बड़ी समस्या बताया और आबे से कहा, ‘‘शिंजो आपके पास यह समस्या नहीं है मैं 2.5 करोड़ मैक्सिकन आपके देश भेज देता हूं और जल्द ही आप अपदस्थ हो जाएंगे। ’’ 

सूत्र ने बताया कि जब बात ईरान और आतंकवाद पर शुरू हुई तो ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर निशाना साधते हुए कहा , ‘‘एमैनुएल तुम्हें इसके बारे में जरूर पता होगा, क्योंकि सारे आंतकवादी पेरिस में ही है। ’’ ट्रंप के जी 7 संयुक्त बयान से असहमति जताने के बाद यह बैठक निराशाजनक रही थी।

English summary :
The denuclearization deal with North Korea is being praised and celebrated all over Asia. They are so happy! Over here, in our country, some people would rather see this historic deal fail than give Trump a win, even if it does save potentially millions & millions of lives!


Web Title: Donald Trump Kim Jong Un North Korea Attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे