किम जोंग-डोनांल्ड ट्रंप के मुलाकात की 8 बातें, तानाशाह को उड़ाने की धमकी से व्हाइट हाउस के निमंत्रण तक

By भारती द्विवेदी | Published: June 12, 2018 12:55 PM2018-06-12T12:55:01+5:302018-06-12T12:55:01+5:30

बैठक के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी करते हुए व्यापक और महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं।

8 key points of us president Donald Trump and kim jong un meeting | किम जोंग-डोनांल्ड ट्रंप के मुलाकात की 8 बातें, तानाशाह को उड़ाने की धमकी से व्हाइट हाउस के निमंत्रण तक

किम जोंग-डोनांल्ड ट्रंप के मुलाकात की 8 बातें, तानाशाह को उड़ाने की धमकी से व्हाइट हाउस के निमंत्रण तक

नई दिल्ली, 12 जून: सिंगापुर के सेंटोसा आईलैंड के कैपेला होटल में दुनिया को दो दिग्गाज नेता डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने मुलाकात की है। इस द्विपक्षीय ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद दोनों ही नेताओं ने काफी पॉजिटिव रिएक्शन दिए हैं। लगभग 50 मिनट की इस शिखर वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम उन जोंग के अलावा शीर्ष नेता और ट्रांसलेटरों को बैठने दिया गया था। दोनों नेताओं ने बैठक के बाद साझा बयान जारी करते हुए व्यापक और महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं।

किम जोंग से 'एक खूबसूरत तस्वीर खिंचाने' और 'गाना गाने' को कहते रहे डोनांल्ड ट्रंप, तानाशाह ने नहीं दिया भाव

ट्रंप-किम की मुलाकात के लिए क्यों सिंगापुर सेंटोसा आईलैंड का कैपेला होटल ही चुना गया?

दोनों नेताओं की ऐतिहासिक शिखर वार्ता के 8 बड़े बयान, आइए आपको बताते हैं:

- अमेरिकी राष्ट्रपति ने किम जोंग उन से दोबारा मिलने पर पूछ गए सवाल का जवाब देते हुए कहा- 'हम फिर मिलेंगे और हम कई बार मिलेंगे।'

- ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सारे न्यूक्लियर वैपेन को खत्न करने की बात कही है।

- किम जोंग उन को व्हाइट हाउस में आमंत्रित करने को लेकर पूछ गए एक सवाल का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'बिल्कुल'।

- किम जोंग उन ने कहा- 'हमने अतीत को भूलाने का फैसला किया है। और अब दुनिया इस बड़े बदलाव को देखेगी'।

- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग उन से मिलने के बाद कहा- 'किसी ने जितनी उम्मीद की होगी, यह बैठक उससे अच्छी रही।'

- उत्तर कोरिया तानाशाह किम जोंग ने इस शिखर वार्त को लेकर कहा- 'तमाम मुश्किलों को दूर कर हमारी मुलाकात हुई है, यहां तक पहुंचना आसान नहीं था।'

- अपनी और ट्रंप की मुलाकात को लेकर किम जोंग उन ने कहा- 'मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इस पल को देख रही है। दुनिया के कई लोगों के लिए ये एक फैंटेसी या साइंस फिक्शन फिल्म का दृश्य समझ रहे होंगे।'

- ट्रंप ने किम के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा - ‘शानदार बैठक, काफी प्रगति हुई। वो वास्तव में काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं, हमारी चर्चा और रिश्ते शानदार होने वाले हैं।'
 

किम जोंग से वार्ता के पहले ट्रंप ने क्यों की जापानी पीएम आबे और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से बात?

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: 8 key points of us president Donald Trump and kim jong un meeting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे