डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर बोला अल्पसंख्यक महिला सांसदों पर हमला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 22, 2019 08:41 AM2019-07-22T08:41:47+5:302019-07-22T08:41:47+5:30

. ट्रम्प ने जिन चार महिला सांसदों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की, उनमें से तीन का जन्म अमेरिका में हुआ है और वे हिस्पैनिक, अरब, सोमाली और अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की हैं.

Donald Trump Attack Against Minority Women MPs | डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर बोला अल्पसंख्यक महिला सांसदों पर हमला

डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर बोला अल्पसंख्यक महिला सांसदों पर हमला

Highlightsट्रम्प ने करीब एक हफ्ते पहले इन महिला सांसदों को अपने मूल देश वापस चले जाने के लिए कहा थाट्रम्प ने इन सांसदों से कहा कि उन्होंने जो भी भयावह (घृणास्पद) बोला है, उसके लिए वे माफी मांगें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज डेमोक्रेटिक पार्टी की उन चार महिला सांसदों पर फिर से हमला बोला, जिनके खिलाफ ट्रम्प ने पिछले हफ्ते नस्लवादी टिप्पणी की थी. ट्रम्प ने इन सांसदों से कहा कि उन्होंने जो भी भयावह (घृणास्पद) बोला है, उसके लिए वे माफी मांगें.

ट्रम्प ने पहली बार सांसद बनी डेमोक्रेट सदस्यों - एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज, राशिदा तलैब, इल्हान उमर और अयाना प्रेशली - के बारे में ट्वीट किया, ''मैं नहीं मानता कि चारों कांग्रेस सदस्य हमारे देश को प्यार करने के काबिल हैं. उन्होंने जो भयावह (घृणास्पद) चीजें कही हैं, उसके लिए उन्हें अमेरिका (और इजराइल) से माफी मांगनी चाहिए. वे डेमोक्रेट पार्टी को बर्बाद कर रही हैं, लेकिन वे कमजोर एवं असुरक्षित लोग हैं जो हमारे महान देश को कभी बर्बाद नहीं कर सकते.''

ट्रम्प ने करीब एक हफ्ते पहले इन महिला सांसदों को अपने मूल देश वापस चले जाने के लिए कहा था, जिसके बाद राष्ट्रपति की इस टिप्पणी से अमेरिका में बड़े पैमाने पर लोग आक्रोशित हो गए थे. ट्रम्प ने जिन चार महिला सांसदों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की, उनमें से तीन का जन्म अमेरिका में हुआ है और वे हिस्पैनिक, अरब, सोमाली और अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की हैं.

Web Title: Donald Trump Attack Against Minority Women MPs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे