देखें वीडियो: डॉक्टरों की तरह शंघाई में भी अब बच्चे पीपीई किट पहनकर जा रहे है स्कूल, चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के नियम का ऐसे हो रहा है पालन

By आजाद खान | Published: April 24, 2022 01:07 PM2022-04-24T13:07:44+5:302022-04-24T13:09:46+5:30

आपको बता दें कि 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में सबसे कड़ा लॉडाउन देखने को मिल रहा है।

doctors now children going to school wearing PPE kits Zero covid Policy being followed in Shanghai China viral video | देखें वीडियो: डॉक्टरों की तरह शंघाई में भी अब बच्चे पीपीई किट पहनकर जा रहे है स्कूल, चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के नियम का ऐसे हो रहा है पालन

देखें वीडियो: डॉक्टरों की तरह शंघाई में भी अब बच्चे पीपीई किट पहनकर जा रहे है स्कूल, चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के नियम का ऐसे हो रहा है पालन

Highlightsकोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए चीन ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ अपना रहा है।इससे शंघाई शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन है जिसे 26 अप्रैल तक बढ़ा भी दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर शंघाई के कई वीडियो वायरल भी हो रहे हैं।

बीजिंग: ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के तहत चीन (China) लगातार कोरोना को काबू करने की कोशिश कर रहा है। इसके तहत चीन ने शंघाई में लॉकडाउन (Shanghai Lockdown) लागू किए हुए है और इस बीच खबरे यह भी आ रही है कि चीन ने इस लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक बढ़ा भी दिया है। चीन की शंघाई ही केवल नहीं बल्कि अन्य शहर भी कोरोना के चपेट में पड़े हुए है। इसी बीच शंघाई का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पीपीई किट पहने हुए स्कूल जा रहे हैं। 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में सबसे कड़ी और सख्त लॉकडाउन देखने को मिल रहा है जहां लोगों को खाने-पीने की चीजें को भी लेकर काफी मुशक्कत करना पड़ रहा है। 

वीडियो में दावा, रोते हुए चीनी बच्चे जा रहे है स्कूल

वायरल इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे पीपीई किट पहना कर उनको माता पिता से अलग कर स्कूल भेजा जा रहा है। वीडियो में बच्चों को चीखते-चिल्लाते हुए देखा गया है जो अपने माता पिता से अलग नहीं होना चाहते है और रो रहे हैं। इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि कैसे छोटे-छोटे बच्चे पीपीई किट में मुंह में मास्क लगाए हुए स्कूल जा रहे हैं। बच्चों को इस तरीके से कवर किया गया है कि उनके केवल आंख ही दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। 

चीन में कोरोना के हालात

कोरोना को लेकर चीन की हालत सही नहीं बताई जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, गुरूवार को चीन में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई है। बढ़ते मरीजों, मौत और कोरोना के नए केस को देखते हुए अधिकारियों ने शंघाई में लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शहर में कुल 17,629 नए मामले आए हैं जो पिछले 24 घंटो के अंदर संक्रम्रित हुए हैं। आपको बता दें कि एक मार्च के बाद से शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,43,500 हो गई है। चीन के कई शहरों में कोरोना फैल रहा है जिसके तहत सरकार सख्ती कर रही है। 

Web Title: doctors now children going to school wearing PPE kits Zero covid Policy being followed in Shanghai China viral video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे