रिपोर्ट में दिया गया चुनाव परिणाम उलटने के ट्रंप के प्रयासों का ब्योरा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:24 IST2021-10-07T21:24:41+5:302021-10-07T21:24:41+5:30

Details of Trump's efforts to reverse the election results given in the report | रिपोर्ट में दिया गया चुनाव परिणाम उलटने के ट्रंप के प्रयासों का ब्योरा

रिपोर्ट में दिया गया चुनाव परिणाम उलटने के ट्रंप के प्रयासों का ब्योरा

वाशिंगटन, सात अक्टूबर (एपी) अमेरिका की सीनेट न्यायिक समिति की एक रिपोर्ट में इस बारे में विस्तृत बातें कही गई हैं कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के चुनाव में परिणामों को उलटने के लिए किस तरह के प्रयास किए।

रिपोर्ट इस बारे में भी कहानी बयां करती है कि ट्रंप ने मतदान की स्थिति को किस तरह पलटने की कोशिश की और नेताओं से कहा कि वे चुनाव को ‘‘भ्रष्ट’’ करार दें।

इसमें कहा गया है कि उनकी कार्रवाइयों से लगभग विद्रोह जैसी स्थिति पैदा हो गई और वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके चलते सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस में एक बैठक में ट्रंप ने कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल जेफरी रोसन की जगह कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल जेफरी क्लार्क को नियुक्त करने पर विचार किया।

उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन नेता ट्रंप को राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो. बाइडन से हार का सामना करना पड़ा था। ट्रंप ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Details of Trump's efforts to reverse the election results given in the report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे