श्रीलंकाई सशस्त्र बलों का प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली का दौरा करेगा

By भाषा | Updated: September 5, 2021 19:26 IST2021-09-05T19:26:28+5:302021-09-05T19:26:28+5:30

Delegation of Sri Lankan Armed Forces to visit New Delhi | श्रीलंकाई सशस्त्र बलों का प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली का दौरा करेगा

श्रीलंकाई सशस्त्र बलों का प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली का दौरा करेगा

भारत सरकार ने रविवार को कहा कि औद्योगिक विशेषज्ञता पर विशेष ध्यान देने के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से श्रीलंकाई सशस्त्र बलों का एक प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली की यात्रा करेगा। नयी दिल्ली जाने वाले श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल में 39 अधिकारी शामिल होंगे, जिन्हें तीनों सेना मुख्यालयों के कामकाज से अवगत कराया जाएगा और तीनों सेनाओं के फील्ड फॉर्मेशन की दिनचर्या से भी परिचित कराया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यात्रा के दौरान ‘‘भारतीय सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत और विभिन्न उद्योगों तथा सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी निर्धारित किया गया है।’’ प्रतिनिधिमंडल के रवाना होने से पहले, भारत के उप उच्चायुक्त विनोद के. जैकब और सहायक रक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट कर्नल पुनीत सुशील ने शनिवार को कोलंबो में डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज (डीएससीएससी) में अधिकारियों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान जैकब ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच सदियों पुराना संबंध है, जो बौद्ध धर्म से जुड़ाव और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित है। भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘‘ये दौरा दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है और भारत तथा श्रीलंका के बीच रक्षा सहयोग के समग्र दायरे में औद्योगिक विशेषज्ञता पर विशेष ध्यान देने के साथ भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति का भी परिचायक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delegation of Sri Lankan Armed Forces to visit New Delhi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :New Delhi