ब्रिटेन आने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास की अवधि में कटौती की घोषणा

By भाषा | Published: November 24, 2020 07:14 PM2020-11-24T19:14:34+5:302020-11-24T19:14:34+5:30

Declaration in the period of segregation for travelers coming to Britain | ब्रिटेन आने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास की अवधि में कटौती की घोषणा

ब्रिटेन आने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास की अवधि में कटौती की घोषणा

लंदन, 24 नवंबर (एपी) ब्रिटेन कोविड-19 के लिहाज से जिन देशों को असुरक्षित मानता है, वहां से भी आने वाले यात्रियों को अगले महीने से राहत मिलेगी। योजना के तहत असुरक्षित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों मौजूदा दो हफ्ते के बजाय महज पांच दिन के पृथकवास में रहना होगा, बशर्ते कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हो।

ब्रिटेन द्वारा पृथकवास नियमों में बदलाव की घोषणा मंगलवार को की गई और यह 15 दिसंबर से प्रभावी होगी। इस बदलाव का इंतजार लंबे समय से यात्रा उद्योग कर रहा था, जो कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

नए नियम के तहत ब्रिटेन आने वाले यात्री अब 14 दिनों के पृथकवास की अवधि को यहां आने के पांचवें दिन या उसके बाद निजी प्रयोगशाला से कोविड-19 जांच कराकर कम कर सकते हैं। इस जांच की संभावित कीमत करीब 100 पाउंड (करीब 10 हजार रुपये) होगी। जांच नतीजे आने में सामान्य तौर पर 48 घंटे लगते हैं, लेकिन कई बार उसी दिन नतीजे आ जाते हैं।

हालांकि, नया नियम इंग्लैंड के अन्य हिस्सों, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड एवं वेल्स से आने वालों पर लागू नहीं होगा और उन्हें पहले की तरह 14 दिनों के पृथकवास में रहना ही होगा।

परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा, ‘‘हमारी नयी जांच रणनीति हमें और स्वतंत्र तरीके से यात्रा करने की अनुमति देगी, अपने प्रियजनों से मिलने और अंतरराष्ट्रीय कारोबार के लिए आना-जाना संभव होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को पांच दिन बाद जांच का विकल्प देकर हम यात्रा उद्योग की भी मदद कर रहे हैं, जो महामारी की वजह से दोबारा खड़े होने की कोशिश कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Declaration in the period of segregation for travelers coming to Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे