चीन में गोदाम में लगी आग में मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

By भाषा | Updated: July 25, 2021 16:38 IST2021-07-25T16:38:17+5:302021-07-25T16:38:17+5:30

Death toll in warehouse fire in China rises to 15 | चीन में गोदाम में लगी आग में मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

चीन में गोदाम में लगी आग में मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 25 जुलाई चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में एक गोदाम में लगी आग में मृतक संख्या बढ़कर 15 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह आग शनिवार दोपहर जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में जिंगुए हाईटेक औद्योगिक विकास क्षेत्र में साजो-सामान के गोदाम में लगी।

चांगचुन निकाय सरकार ने कहा कि स्थानीय अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी शनिवार को दोपहर करीब पौने चार बजे मिली, जिसने तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया, जो रविवार को समाप्त हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 15 पर पहुंच गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या 25 है।

सरकार ने बताया कि घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और किसी को भी जानलेवा जख्म नहीं हुए हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि अधिकारियों ने मृतकों की पहचान की पुष्टि कर दी है और घटना के कारणों की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll in warehouse fire in China rises to 15

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे