इस्लामाबाद, आठ फरवरी पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 12,000 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि के दौरान 1,037 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 555,511 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि 511,502 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,828 रोगियों की हालत नाजुक है।
मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में अबतक 8,224,869 कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 32,149 जांच की गईं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।