तूफान डोरियन से मरने वालों की संख्या 20 हुई, राहत एवं बचाव कार्य जारी

By भाषा | Published: September 5, 2019 10:12 AM2019-09-05T10:12:37+5:302019-09-05T10:12:37+5:30

सरकार ने तूफान के कारण 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है।

Death toll from Hurricane Dorian increased to 20, relief and rescue operations continue | तूफान डोरियन से मरने वालों की संख्या 20 हुई, राहत एवं बचाव कार्य जारी

तूफान डोरियन से मरने वालों की संख्या 20 हुई, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Highlightsसरकार ने तूफान के कारण 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।स्वास्थ्य मंत्री दुआने सैंड्स ने बताया कि अबाको और ग्रैंड बहामा में हुई मौतों की स्पष्ट तस्वीर मिलने लगी है।

तूफान डोरियन के कारण बहामा में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। इस दौरान यूएस कोस्ट गॉर्ड और ब्रिटिश रॉयल नेवी तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग्रैंड बहामा और अबाको द्वीप की लगभग पूरी आबादी यानी 70,000 लोगों को तुरंत सहायता की जरूरत है।

सरकार ने तूफान के कारण 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है। स्थानीय और अमेरिकी मीडिया के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री दुआने सैंड्स ने बताया कि अबाको और ग्रैंड बहामा में हुई मौतों की स्पष्ट तस्वीर मिलने लगी है।

उन्होंने कहा कि अभी तक अबाको और ग्रैंड बहामा में 20 लोगों की जान जा चुकी है... ‘‘लेकिन याद रखें कि बाढ़ के पानी से भरे और क्षतिग्रस्त हुए मकानों और उनके मलबे की तलाशी अब शुरु हुई है।’’ बहामा के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस से मुलाकात के बाद संयुक्त राष्ट्र आपात सेवा संयोजक मार्क लोकॉक ने बताया कि ग्रैंड बहामा में 50,000 जबकि अबाको में 15 से 20 हजार लोगों को तुरंत आश्रय, सुरक्षित पेयजल, भोजन और दवाओं की जरुरत है।

Web Title: Death toll from Hurricane Dorian increased to 20, relief and rescue operations continue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे