केप-हैतियन(हैती),23 जुलाई (एपी) हैती के दिवंगत राष्ट्रपति जोवेनल मोइसे का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक शहर पहुंचा। हिंसक प्रदर्शनों के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मोइसे के प्रसंशकों को सफेद टीशर्ट और कैप दी गई,जिसमें उनके नेता का चित्र बना था । राष्ट्रपति को सात जुलाई को उनके निजी आवास में घुस कर कई गोलियां मारी गई थीं, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। उनकी पत्नी मार्टिन हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मोइसे के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इच्छा रखने वाले यहां के एक नागरिक पेड्रो गुईलोइमे ने कहा,‘‘ यह हमारी स्मृतियों में अंकित हो जाएगा।’’
दिवंगत राष्ट्रपति का शव सुबह के वक्त समुद्र किनारे के उनके आवास पर पहुंचा ,जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। छह अधिकारी ताबूत लेकर एक स्टेज के पास पहुंचे, वहां उन्होंने ताबूत के ऊपर बड़े आकार का देश का झंडा लपेटा ,सलामी दी और मौन रखा।
अंतिम संस्कार ऐसे वक्त किया जा रहा है जब अहम अंतरराष्ट्रीय राजनयिकों की सहायता से नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति कर दी गई है।
इससे पहले बृहस्पतिवार शाम को मार्टिन मोइसे अपने तीन बच्चों के साथ यहां एक होटल में आयोजित संक्षिप्त धार्मिक सभा में शामिल हुईं,जहां सरकारी अधिकारियों ने मोइसे को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।