जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित बड़ी संख्या में जर्मन नेताओं का डेटा लीक

By भाषा | Published: January 4, 2019 10:51 PM2019-01-04T22:51:16+5:302019-01-04T22:51:16+5:30

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि हैकर्स ने नेताओं को निशाना बनाया या वे अंदरूनी तौर लीक किए गए।

Data leak of German leaders, including Merkel | जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित बड़ी संख्या में जर्मन नेताओं का डेटा लीक

फाइल फोटो

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित सैकड़ों जर्मन नेताओं के निजी डेटा चोरी कर उन्हें ऑनलाइन जारी कर दिया गया। यह जानकारी शुक्रवार को सरकार ने दी।

सूचना में घर का पता, मोबाइल फोन नंबर, पत्र, बिल और पहचान पत्र की प्रतियां शामिल हैं जिन्हें दिसम्बर में ट्विटर पर प्रकाशित किया गया लेकिन यह इसी हफ्ते प्रकाश में आया।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि हैकर्स ने नेताओं को निशाना बनाया या वे अंदरूनी तौर लीक किए गए।

सरकार की प्रवक्ता मार्टिना फिट्ज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सैकड़ों नेताओं और हस्तियों के निजी डेटा और दस्तावेज इंटरनेट पर प्रकाशित किए गए।’’ उन्होंने पुष्टि की कि मर्केल का डेटा भी लीक हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इस घटना को काफी गंभीरता से ले रही है।’’ 

उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों में संसद के निचले सदन के सदस्य और यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ ही क्षेत्रीय और स्थानीय विधानसभाओं के नेता शामिल हैं।

फिट्ज ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि मर्केल के कार्यालय से ‘‘संवेदनशील सूचना या डेटा लीक नहीं हुआ है।’’ 

Web Title: Data leak of German leaders, including Merkel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Germanyजर्मनी