दामोदर मौजो ने ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने पर कहा, ‘कोंकणी समुदाय के लिए गर्व का क्षण’

By भाषा | Updated: December 8, 2021 11:58 IST2021-12-08T11:58:32+5:302021-12-08T11:58:32+5:30

Damodar Maujo on winning Jnanpith Award, says 'Proud moment for Konkani community' | दामोदर मौजो ने ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने पर कहा, ‘कोंकणी समुदाय के लिए गर्व का क्षण’

दामोदर मौजो ने ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने पर कहा, ‘कोंकणी समुदाय के लिए गर्व का क्षण’

पणजी, आठ दिसंबर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखक दामोदर मौजो ने बुधवार को कहा कि यह कोंकणी समुदाय के लिए गर्व का क्षण है।

मौजो को 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और वह दिवंगत रवींद्र केलकर के बाद यह शीर्ष साहित्यिक पुरस्कार जीतने वाले दूसरे कोंकणी लेखक बन गए हैं। विख्यात साहित्यकार लघु कथा, उपन्यास, बाल साहित्य समेत लेखन की कई विधाओं में हाथ आजमा चुके हैं।

‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में मौजो (77) ने कहा कि ज्ञानपीठ पुरस्कार कोंकणी भाषा में लिखने वाले लोगों को प्रेरित करेगा और यह कोंकणी समुदाय के लिए गर्व का क्षण है।

मौजो को असम के विख्यात कवि नीलमोनी फुकन के साथ साझे तौर पर यह पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ज्ञानपीठ मिलेगा। इस तरह के पुरस्कार पाने की मुझे कोई उम्मीद नहीं थी।’’

मौजो ने कहा कि कोंकणी आजादी के बाद प्रमुख विकास के चरण से गुजरी है। कोंकणी को भाषा के रूप में मान्यता मिलने के लिए संघर्ष से गुजरना पड़ा। लेखक ने कहा, ‘‘ यह कोंकणी समुदाय के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि इस भाषा को थोड़े से समय में दो ज्ञानपीठ पुरस्कार मिले हैं।’’

दिवंगत केलकर को 2006 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया। मौजो ने कहा कि कोंकणी लेखन की दुनिया में नए आगंतुकों को यह समझना चाहिए कि ‘साहित्य कभी व्यर्थ नहीं जाता है।’’

मौजो को 1983 में उनके उपन्यास ‘कर्मेलिन’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस उपन्यास का अब तक दो दर्जन से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Damodar Maujo on winning Jnanpith Award, says 'Proud moment for Konkani community'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे