यूएई ने भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित 14 देशों की यात्रा पर लगाया बैन, नागरिकों से कहा-वहां जाना माना है, जानें कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 2, 2021 06:09 PM2021-07-02T18:09:05+5:302021-07-02T22:08:12+5:30

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जाम्बिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, युगांडा, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया की यात्रा करने पर प्रतिबंध है।

covid-19 UAE bans travel 14 countries including India Pakistan srilanka nepal citizens do not Travel reason | यूएई ने भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित 14 देशों की यात्रा पर लगाया बैन, नागरिकों से कहा-वहां जाना माना है, जानें कारण

कुल 1,819 लोगों की मौत हो चुकी थी। (file photo)

Highlightsनागरिकों के भारत और पाकिस्तान सहित 14 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया।कोविड-19 के 1,675 नए मामले सामने आए, जबकि आठ लोगों की मौत हुई।यूएई में एक जुलाई को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 634,582 लाख थी।

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने नागरिकों के भारत और पाकिस्तान सहित 14 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया।

यूएई के विदेश मामले और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय (एमओएफएआईसी) और राष्ट्रीय आपातकालीन संकट तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने घोषणा की कि उसके नागरिकों के भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जाम्बिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, युगांडा, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया की यात्रा करने पर प्रतिबंध है।

यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के माध्यम से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘उपरोक्त देशों में संयुक्त अरब अमीरात के राजनयिक मिशन, आपातकालीन मामलों, आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और पहले से अधिकृत व्यापार एवं तकनीकी प्रतिनिधियों को इस निर्णय से छूट प्राप्त है।’’

यूएई में गुरुवार को कोविड-19 के 1,675 नए मामले सामने आए, जबकि आठ लोगों की मौत हुई। यूएई में एक जुलाई को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 634,582 लाख थी, जबकि कुल 1,819 लोगों की मौत हो चुकी थी। 

Web Title: covid-19 UAE bans travel 14 countries including India Pakistan srilanka nepal citizens do not Travel reason

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे