कोरोना वायरस संकट: पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर देगा आईएमएफ

By भाषा | Updated: April 17, 2020 13:37 IST2020-04-17T13:37:03+5:302020-04-17T13:37:03+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 7 हजार पार पहुंच गए है. पड़ोसी देश पाक कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है और देश के वित्तीय हालात भी बेहद खराब है.

covid 19 imf approves nearly 1 4 billion dollar to pakistan to meet balance of payment crisis | कोरोना वायरस संकट: पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर देगा आईएमएफ

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान मे कोरोना वायरस से अब तक 135 लोगों की मौत हुई है जबकि 46 लोगों की स्थिति नाजुक हैपाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों में 58 फीसदी मामलों में संक्रमण स्थानीय स्तर पर हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों को देखते हुये भुगतान संतुलन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान को 1.386 अरब अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता जारी करने को मंजूरी दे दी। आईएमएफ ने यह फैसला पाकिस्तान के अनुरोध पर किया, जो भुगतान संतुलन संबंधी कठिन संकट से गुजर रहा है। यह राशि छह अरब डॉलर के उस राहत पैकेज के अतिरिक्त होगी, जिसके लिए इस्लामाबाद ने पिछले साल जुलाई में आईएमएफ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

आईएमएफ के प्रथम उप प्रबंध निदेशक और कार्यकारी अध्यक्ष जैफ्री ओकामोटो ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर काफी असर हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के साथ ही घरेलू अवरोधों से वृद्धि बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे बाहरी वित्तपोषण भी प्रभावित हुआ है। इस कारण तत्काल भुगतान संतुलन को पूरा करने की जरूरत है। ओकामोटो ने कहा कि अधिकारियों ने मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा में सुधारों की प्रतिबद्धता को नया रूप दिया है, जो लचीलापन लाने के लिए महत्वपूर्ण होगा। इससे पाकिस्तान की वृद्धि संबंधी क्षमताएं बढ़ेंगी और सभी पाकिस्तानियों को इसका फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट के जवाब में पाकिस्तान सरकार ने तेजी से कार्रवाई की है और आर्थिक गतिविधियों को सहारा देने के लिए एक आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दिया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य खर्च बढ़ाया जा रहा है और सबसे कमजोर लोगों को तत्काल राहत देने के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को मजबूत किया जा रहा है। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 7000 पार

पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 7025 हो गई। इस बीमारी के कारण अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 1765 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। पंजाब प्रांत में कोविड-19 के अब तक 3,291 मामले सामने आये हैं, जबकि सिंध में 2008, खैबर-पख्तूनख्वा में 912, बलूचिस्तान में 280, गिलगित-बाल्टिस्तान में 237, इस्लामाबाद में 145 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए हैं। अभी तक 78 हजार 979 जांच की हैं जिनमें पिछले 24 घंटे में 5540 मामलों की जांच हुई है। 

Web Title: covid 19 imf approves nearly 1 4 billion dollar to pakistan to meet balance of payment crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे