चीन के शियान शहर में कोविड-19 विस्फोट, लगा लॉकडाउन; हर 2 दिन में प्रति परिवार एक सदस्य को ही बाहर जाने की अनुमति

By अनिल शर्मा | Updated: December 23, 2021 14:24 IST2021-12-23T14:14:56+5:302021-12-23T14:24:28+5:30

चीन के मीडिया ने बताया कि शहर के अधिकारियों ने सभी निवासियों को घर पर रहने का आदेश दिया, जब तक कि उनके पास बाहर जाने का कोई दबाव न हो।

covid-19 China orders lockdown of up to 13 million people in Xi’an know detail | चीन के शियान शहर में कोविड-19 विस्फोट, लगा लॉकडाउन; हर 2 दिन में प्रति परिवार एक सदस्य को ही बाहर जाने की अनुमति

चीन के शियान शहर में कोविड-19 विस्फोट, लगा लॉकडाउन; हर 2 दिन में प्रति परिवार एक सदस्य को ही बाहर जाने की अनुमति

Highlightsप्रत्येक घर के एक व्यक्ति को हर दो दिन में घरेलू जरूरत का सामान खरीदने की अनुमति दी जाएगी चीन ने अपने शून्य-प्रसारण (जीरो ट्रांसमिशन) कार्यक्रम के तहत सख्त महामारी नियंत्रण उपायों को अपनाया हैचीन के इस शहर में 9 दिसंबर से संक्रमण के 143 मामले मिले हैं

शियानः चीन ने अपने उत्तरी शहर शियान में कोविड-19 विस्फोट को नियंत्रित करने को लेकर लॉकडाउन लगा दिया है। 1.3 करोड़ की आबादी वाले चीन के इस शहर में 9 दिसंबर से संक्रमण के 143 मामले मिले हैं। बुधवार से लागू नए प्रतिबंधों के तहत आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए हर दो दिन में प्रति परिवार एक ही सदस्य को बाहर जाने की अनुमति मिलेगी। 

चीन के मीडिया ने बताया कि शहर के अधिकारियों ने सभी निवासियों को घर पर रहने का आदेश दिया, जब तक कि उनके पास बाहर जाने का कोई दबाव न हो। आदेश के मुताबिक विशेष मामलों के अलावा शहर से आने-जाने के लिए सभी परिवहन को निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश आधी रात से प्रभावी है जो अनिश्चित काल तक चलेगा।

आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को हर दो दिन में घरेलू जरूरत का सामान खरीदने की अनुमति दी जाएगी। शियान ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोनवायरस के 52 नए स्थानीय रूप से प्रसारित मामलों की सूचना दी। चीन ने अपने शून्य-प्रसारण (जीरो ट्रांसमिशन) कार्यक्रम के तहत सख्त महामारी नियंत्रण उपायों को अपनाया है। इसमें लॉकडाउन लगाने के साथ-साथ सार्वभौमिक मास्किंग और सामूहिक परीक्षण पर जोर दिया जाता है।

Web Title: covid-19 China orders lockdown of up to 13 million people in Xi’an know detail

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे