पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13,328 हुए, मृतक संख्या 281 पर पहुंची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2020 21:54 IST2020-04-27T21:54:24+5:302020-04-27T21:54:24+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,328 हो गई है जबकि 281 लोग बीमारी के चलते मर चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले 12 लोग शामिल हैं।

Covid-19: 13,328 Corona virus cases in Pakistan, death toll reached 281 | पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13,328 हुए, मृतक संख्या 281 पर पहुंची

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 3,000 से अधिक लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Highlightsपाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13,328 हो गए हैं कोरोना वैश्विक महामारी से मृतकों की संख्या 281 पर पहुंच गई है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13,328 हो गए हैं जबकि 12 और लोगों की मौत होने के बाद इस वैश्विक महामारी से मृतकों की संख्या 281 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक अब तक 3,000 से अधिक लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 5,446, सिंध में 4,615, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,864, बलूचिस्तान में 781, गिलगित-बाल्टिस्तान में 318, इस्लामाबाद में 245 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 59 मामले हैं।

इसने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,328 हो गई है जबकि 281 लोग बीमारी के चलते मर चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले 12 लोग शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 6,391 जांच समेत अब तक कुल 1,50,756 परीक्षण किए जा चुके हैं जबकि अधिकारियों ने अगले महीने से रोजाना 20,000 परीक्षण कराए जाने की घोषणा की है। सरकार ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस बीमारी पर विशेष संसदीय समिति की बंद कैमरे में बैठक होगी जिसमें जारी लॉकडाउन के देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की समीक्षा की जाएगी।

यह संकट से निपटने के लिए एक रणनीति तैयार करने के संबंध में व्यापारियों एवं कारोबारी समुदाय के प्रतिनिधियों से अनुशंसाएं भी प्राप्त करेगी। राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी रविवार रात को इस्लामाबाद के बारा काहु इलाके की मस्जिदों में यह देखने गए थे कि दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं।

उन्होंने मस्जिद प्रशासनों से कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपायों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने को कहा। राष्ट्रपति और प्रमुख धर्म गुरुओं ने निश्चित सुरक्षा शर्तों पर मस्जिदों में प्रार्थना की अनुमति के लिए 20 सूत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

Web Title: Covid-19: 13,328 Corona virus cases in Pakistan, death toll reached 281

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे