कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दहशत में है। अब तक इस बीमारी ने 30, 879 लोगों की जान ले ली है। सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, यहां 10000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो अमेरिका में सबसे ज्यादा 123,750 लोगों का इलाज चल रहा है, यहां 2,227 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं चीन में स्थिति काबू में हैं। चीन में पिछले 24 घंटे में 45 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, 142,183 लोगों ने अब तक इस वायरस को हराते हुए नई जिंदगी पाई है।
कोरोना वायरस: फ्रांस में 319 और लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने कहा ‘लड़ाई अभी शुरू हुई है’
फ्रांस में शनिवार को कोरोना वायरस से 319 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,314 पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप ने आशंका जताई है कि फ्रांस में विषाणु के खिलाफ लड़ाई अभी शुरू हुई है और मार्च के अंतिम पखवाड़े के मुकाबले अप्रैल के पहले दो सप्ताह अधिक चुनौतीपूर्ण होंगे। सरकार द्वारा प्रतिदिन जारी किए जा रहे बुलेटिन के मुताबिक फ्रांस में अब तक संक्रमण के 37,575 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बुलेटिन में कहा गया कि 17,620 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 4,273 लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
इटली में कोरोना वायरस से 10,000 से ज्यादा मौत
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को 889 और लोगों की मौत हो जाने से देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,000 के पार पहुंच गई। कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या की तालिका में इटली सबसे ऊपर है। देश में इस घातक बीमारी से कुल 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के 5,974 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 92,472 हो गए हैं।
चीन में कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में यात्रा पाबंदियों में ढील
वैश्विक कोरोना वायरस महामारी का उत्पति स्थल और 1.1 करोड़ जनसंख्या वाला शहर वुहान दो महीने से भी अधिक समय तक पूरी तरह अलग-थलग रहने के बाद शनिवार को आंशिक रूप से खुला। वुहान शहर में जनवरी में लॉकडाउन लगाया गया था और वहां के बाशिंदों को शहर छोड़ने पर रोक लगा दी गयी थी । शहर के बाहरी इलाकों में सड़क अवरोधक रिंग लगा दिये गये थे। रोजमर्रा की जिंदगी पर कड़ी बंदिशें लगा दी गयी थीं। लेकिन अब बड़े परिवहन एवं औद्योगिक केंद्रों से अलग -थलग के समापन के संकेत मिलने लगे हैं। सरकारी मीडिया में आधी रात को आधिकारिक रूप से मंजूरी प्राप्त पहली ट्रेन शहर में दाखिल होती हुई दिखायी गयी । रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की भीड़ नजर आयी । उनमें से ज्यादातर के बाद लुढ़कने वाले सूटकेस थे। हालांकि यात्रा पाबंदी में ढील शुरू होने के साथ ही कुछ लोग शुकवार को ही शहर में पहुंच गये। एक ऐसी ही महिला ने कहा कि वह और उनकी बेटी करीब दस हफ्तों से पति से दूर हैं।
इटली में एक दिन में लगभग एक हजार लोगों की मौत
इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक ही दिन में 969 लोगों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण दर में कमी आई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इटली में 86,500 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों के आठ प्रतिशत गति से बढ़ने की अपेक्षा इसमें कुल 7.4 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई है।
कोरोना वायरस: ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची
ईरान ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे पूरे देश में पुष्ट मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है।’’ इनमें से अब तक 11,133 मरीज ठीक हो गये है।’’ उन्होंने बताया कि इस वायरस से संक्रमित लगभग 2,900 मरीजों की स्थिति ‘‘गंभीर’’ बनी हुई है। ईरान इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। सेना ने राजधानी तेहरान में स्थित एक प्रदर्शनी केन्द्र में दो हजार बिस्तरों वाले एक अस्थायी अस्पताल का काम पूरा कर लिया है। ईरान की सेना ने कहा कि नये केन्द्र, जिसमें तीन इकाइयां और कई पृथक वार्ड शामिल हैं, को केवल 48 घंटों में स्थापित किया गया। इस बीच एक ईरानी स्वास्थ्यकर्मी ने लोगों से कोरोना वायरस के डर से शराब नहीं पीने का अनुरोध किया है। ईरानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस देश में मेथनॉल मिली शराब पीने से लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है। लेबनान में संक्रमण के 391 मामले सामने आये है जबकि सात लोगों की मौत हो गई। लेबनान शुक्रवार को रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करेगा। इस बीच इजरायल में हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। देश में संक्रमण के 3,035 मामले सामने आये है जबकि 10 लोगों की मौत हुई है।