कोरोना वायरस: अमेरिका में 1.42 लाख केस, 2484 मौतें, ट्रंप बोले-अगले दो हफ्तों में मृत्यु दर होगी ज्यादा

By निखिल वर्मा | Published: March 30, 2020 09:07 AM2020-03-30T09:07:07+5:302020-03-30T09:07:07+5:30

अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के मामले 1,42,000 पार चले गए हैं और अब तक 2484 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर नया वुहान शहर है। न्यूयॉर्क में अब तक 59648 कोरोना पीड़ित मिले हैं।

Coronavirus update: Peak US death rate likely to hit in two weeks, says Donald Trump extends us social distancing guidelines to april 30 | कोरोना वायरस: अमेरिका में 1.42 लाख केस, 2484 मौतें, ट्रंप बोले-अगले दो हफ्तों में मृत्यु दर होगी ज्यादा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका में एक शीर्ष रोग विशेषज्ञ ने आशंका जताई है कि एक से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि 1 जून तक कोरोना संकट से पार पा लिया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते अमेरिका में दो हफ्तों में मृत्यु दर ज्यादा हो सकती है। इसके साथ ही यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सामाजिक दूरी संबंधी दिशा निर्देशों के पालन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।  

पिछले 24 घंटे में 500 केस

पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 525 मौतें हुई हैं और 19452 नए केस मिले हैं। अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर नया वुहान शहर है। कोविड-19 का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क में 59 हजार से ज्यादा कोरोना पीड़ित है और कम से कम 965 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क में कल 82 मौत हुई है।

इसके अलावा न्यू जर्सी में 13386 मामले सामने आए और 161 लोगों की मौत हुई। कैलिफोर्निया में करीब 6204 मामले सामने आए और 131 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला वाशिंगटन से सामने आया है। वहां संक्रमित लोगों की संख्या 4483 है और 200 लोग जान गंवा चुके हैं।

1 जून तक कोरोना संकट से उबर जाएगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम उम्मीद कर सकते हैं कि एक जून तक हम इस संकट से पार पा लेंगे।” ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपनी दूसरी रोज गार्डन प्रेसवार्ता में कहा, “उनका कहना है कि जिन बचाव उपायों को हम लागू कर रहे हैं वे काफी हद तक संक्रमण के नये मामलों और असमय हो रही मौतों की संख्या घटा सकते हैं।” उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि अमेरिका के लोग यह जानें कि आपके नि:स्वार्थ एवं साहसिक प्रयास देश में कई जानें बचा रहे हैं।

1 से दो लाख लोगों की हो सकती है मौत

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ने रविवार (29 मार्च) को आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है। ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के निदेशक एंथनी फॉकी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से अधिक लोगों की मौत होगी। 

Web Title: Coronavirus update: Peak US death rate likely to hit in two weeks, says Donald Trump extends us social distancing guidelines to april 30

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे