Covid-19: कोरोना से टूटी पाकिस्तान की कमर, पॉलिथिन पहनकर संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर

By गुणातीत ओझा | Published: March 29, 2020 08:16 AM2020-03-29T08:16:33+5:302020-03-29T08:16:33+5:30

पाकिस्तान में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के पास मास्क, ग्लव्स और सैनेटाइजर जैसी बचाव की बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज ने वहां के डॉक्टर की तस्वीर शेयर कर देश की बदहाली को सामने लाया है। तस्वीर में डॉक्टर सिर और हाथों पर पॉलिथिन पहनकर मरीजों का इलाज कर रहा है।

coronavirus outbreak pakistan situation status updates on mask gloves over corona covid 19 virus infected patients cases rise | Covid-19: कोरोना से टूटी पाकिस्तान की कमर, पॉलिथिन पहनकर संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर

पाकिस्तान में संक्रमित मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर आमिर की यह तस्वीर जियो न्यूज ने जारी की है।

Highlightsपाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 के पार हुई, 12 लोगों की अबतक जा चुकी है जानपाकिस्तान में संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ के पास मास्क और ग्लव्स नहीं

इस्लामाबादःकोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया झेल रही है। पाकिस्तान की बात करें तो यहां हाल बद से बदतर होते जा रहे हैं। इमरान खानपाकिस्तान में लॉकडाउन का फैसला नहीं ले पा रहे हैं। वहां सेना को स्थिति पर काबू पाने के लिए सड़कों पर उतारा गया, लेकिन इससे कोई काम नहीं बना। संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे दो डॉक्टर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के पास मास्क, ग्लव्स और सैनेटाइजर जैसी बचाव की बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज ने वहां के डॉक्टर की तस्वीर शेयर कर देश की बदहाली को सामने लाया है। तस्वीर में डॉक्टर सिर और हाथों पर पॉलिथिन पहनकर मरीजों का इलाज कर रहा है। जियो न्यूज ने डॉक्टर आमिर की दो तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे चेहरे और हाथ में प्लास्टिक का मास्कर और ग्लव्स पहले दिखाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 के पार हुई

पाकिस्तान के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा देश में कोविड-19 के 12000 से अधिक संदिग्ध मामले हैं जबकि सत्यापित संक्रमणों की संख्या 1,500 के पार पहुंच गयी । पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों के केंद्र के रूप में उभरा है। सरकार के स्वास्थ्य सलाहकर जफर मिर्जा इस संक्रमण के दायरे और कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में दैनिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ देश में कोविड-19 के फिलहाल 12218 संदिग्ध मरीज हैं जिनमें से अब तक 1408 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ’’ ज्यादातर संक्रमित लोग ईरान से लौटे थे जहां 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,300 से अधिक लोगों की जान चली गयी। मिर्जा ने बताया कि सत्यापित मामलों में पंजाब के 490, सिंध के 457, खैबर पख्तूनख्वा के 180, बलूचिस्तान के 133, गिलगित-बाल्टीस्तान के 107, इस्लामाबाद के 39 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के दो मामले शामिल हैं । 

अब तक देश में 11 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है, 25 स्वस्थ हो गये और सात की हालत नाजुक है। पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों का नया केंद्र बनकर सामने आया है। राज्य में कोविड-19 के जो 490 मामले सामने आए, उनमें से सर्वाधिक 207 डेरा गाजी खान जिले के हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने ट्वीट किया कि फैसलाबाद में 22 वर्षीय मरीज की मौत होने से प्रांत में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है। मिर्जा ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने की खातिर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए चीन के आठ डॉक्टरों का दल पाकिस्तान आएगा। वे स्थानीय डॉक्टरों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। 

Web Title: coronavirus outbreak pakistan situation status updates on mask gloves over corona covid 19 virus infected patients cases rise

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे