Coronavirus Outbreak Updates: इटली में कोरोना कहर ने ली 100 डॉक्टरों की जान, 17 हजार से अधिक लोग मरे

By भाषा | Published: April 9, 2020 06:57 PM2020-04-09T18:57:55+5:302020-04-09T18:57:55+5:30

विश्व में सबसे अधिक मौत इटली में हुई है। इटली में हर तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। रोम में आदमी तो आदमी डॉक्टर भी मर रहे हैं। ताजा जानकारी है कि इटली में अभी तक 100 डॉक्टरों की मौत हो गई है। टोटल मरने वाले की संख्या 17,669 है।

Coronavirus Outbreak havoc Italy 100 doctors dead more than 17 thousand dead | Coronavirus Outbreak Updates: इटली में कोरोना कहर ने ली 100 डॉक्टरों की जान, 17 हजार से अधिक लोग मरे

इटली ने कोरोना वायरस संक्रमण से 17,669 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है।

Highlightsप्रकाशित खबर के मुताबिक बच्ची को अब बुखार नहीं है और उसे तथा उसकी मां दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है।संक्रमण के कारण बच्ची की मां निमोनिया से जूझ रही थी लेकिन अब वह भी स्वस्थ हो चुकी है।

रोमः इटली में फरवरी में शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से अब तक इस वैश्विक महामारी के कारण सौ चिकित्सकों की मौत हो चुकी है।

इटली के स्वास्थ्य संगठन एफएनओएमसीईओ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एफएनओएमसीईओ के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, ‘‘कोविड-19 के कारण 100 चिकित्सकों की जान गई...दुर्भाग्य से शायद इस वक्त तक यह आंकड़ा 101 होगा।’’

संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले चिकित्सकों में वे सेवानिवृत्त चिकित्सक भी शामिल हैं जिन्हें सरकार ने एक महीने पहले कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए बुलाना शुरू कर दिया था। कोविड-19 के कारण दुनिया में सर्वाधिक 17,669 लोगों की मौत इटली में हुई है।

इटली के मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 30 नर्सें और नर्सिंग सहायकों की भी इस संक्रमण के कारण मौत हो गई। एफएनओएमसीईओ की वेबसाइट पर संगठन के अध्यक्ष फलिप्पो एनेली ने कहा कि अब भी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को वायरस के खिलाफ बिना किसी सुरक्षा के लड़ाई में उतारने देना न्यायोचित नहीं है। रोम के आईएसएस सार्वजिनक स्वास्थ्य संस्थान का अनुमान है कि इटली के संक्रमित लोगों में से दस फीसदी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में काम करते हैं।

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित दो महीने की बच्ची इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गयी है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इस नवजात को देश में सबसे कम उम्र की कोविड-19 मरीज माना जा रहा था। 

मीडिया में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक बच्ची को अब बुखार नहीं है और उसे तथा उसकी मां दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। संक्रमण के कारण बच्ची की मां निमोनिया से जूझ रही थी लेकिन अब वह भी स्वस्थ हो चुकी है। मीडिया के मुताबिक दोनों को 18 मार्च को बारी शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उल्लेखनीय है कि इटली ने कोरोना वायरस संक्रमण से 17,669 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है। अब सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने संबंधी नियमों में कैसे ढील दी जाए, जिसने वायरस संक्रमण से रोज होने वाली मौतों को कम करने में मदद की है। पिछले महीने में किसी एक दिन देश में 969 लोगों की मौत हुई थी।

 

Web Title: Coronavirus Outbreak havoc Italy 100 doctors dead more than 17 thousand dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे