लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भी मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, दोगुने रफ्तार से फैला रहा है संक्रमण

By अनुराग आनंद | Updated: January 9, 2021 15:13 IST

अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 2 लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना का नया स्ट्रेन अमेरिका के लिए और अधिक खतरनाक हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देबीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना से 3 हजार लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है।अमेरिका में ब्रिटेन के नए कोरोना वायरस के अब तक कुल 52 मामलों की पहचान की गई है।इसके अलावा अमेरिका में कोरोना वायरस के ब्रिटेन से अलग वेरिएंट भी पाए गए हैं, जो तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस संक्रमण से अमेरिका समेत दुनिया के कई ताकतवर मुल्क तबाह हो गए हैं। अब भी संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन फैल चुका है। अब अमेरिका में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मिलने की खबर आ रही है।

अमेरिका में कोरोना वायरस का जो नया स्ट्रेन सामने आया है, बताया जा रहा है कि कोरोना का वह नया रूप 50 फीसदी तेजी से फैल रहा है। कोरोना का ये नया स्ट्रेन ब्रिटेन से अलग है।

इससे साफ जाहिर है कि कोरोना का नया वेरिएंट सिर्फ एक तरह का नहीं है, बल्कि वह अब तक कई तरह से अपने स्वरूप को बदलकर इंसानों को नुकसान पहुंचा रहा है। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने इस नए वेरिएंट को लेकर सरकार को आगाह किया है।

कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने अलग-अलग राज्यों को ये जानकारी दी है-

बता दें कि व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने अलग-अलग राज्यों को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दोगुने रफ्तार से इसका संक्रमण फैल रहा है। साथ ही कहा है कि वायरस के इस नए वैरिएंट को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालन करने की भी जरूरत है।

एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए हालांकि यह भी बताया है कि टास्क फोर्स को जो नया स्ट्रेन मिला है वो ब्रिटेन वाले स्ट्रेन की तरह व्यवहार कर रहा है।

ब्रिटेन का नया कोरोना वायरस स्ट्रेन अमेरिका में कहां कितना मिला-

इसके अलावा, यदि ब्रिटेन से अमेरिका पहुंचने वाले स्ट्रेन की बात की जाए तो उसके बारे में अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन के नए कोरोना वायरस के अब तक कुल 52 मामलों की पहचान की गई है, जिसमें 26 कैलिफोर्निया में, फ्लोरिडा में 22, कोलोराडो में दो और जॉर्जिया और न्यूयॉर्क में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।

24 घंटे में अमेरिका में सामने आए रिकॉर्ड 2.90 लाख नए मामले-

अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 2 लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका ने कोरोनोवायरस मामलों के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बार बीते 24 घंटे में 2 लाख 90 हजार से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

कोरोना संक्रमण से हुई मौत के मामले में भी अमेरिका पहले पायदान पर है। यहां अभी तक कुल 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के कारण मारे गए हैं। बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना से 3 हजार लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्राइम अलर्टड्रग्स तस्करी रोकना तो बस एक बहाना है...!

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्व अधिक खबरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो