Coronavirus: कोरोना वायरस से दुनिया भर में 83 हजार से ज्यादा मौतें, 14.44 लाख मामले, स्पेन में लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या बढ़ी

By निखिल वर्मा | Published: April 8, 2020 05:47 PM2020-04-08T17:47:17+5:302020-04-08T17:47:17+5:30

अमेरिका, यूरोपीय देशों के अलावा पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संकट बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में दुनिया भर में कोरोना वायरस के 84,915 से ज्यादा मामले मिले हैं। कोरोना वायरस दुनिया के 209 देशों में फैल चुका है और 48 हजार से ज्यादा लोगों की स्थिति नाजुक है.

Coronavirus: More than 14 lakh cases of covid 19 worldwide 83000 deaths spain in trouble | Coronavirus: कोरोना वायरस से दुनिया भर में 83 हजार से ज्यादा मौतें, 14.44 लाख मामले, स्पेन में लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या बढ़ी

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोविड-19 से संक्रमित मरीजों के मामले में फ्रांस ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है, यहां 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई हैयूरोपीय देशों में बेल्जियम और नीदरलैंड में भी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है

दुनियाभर में वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है और अब तक 83,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमण के 14.44 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई हैं, जो इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी। वुहान शहर में आज लॉकडाउन खोल दिया गया है।

स्पेन में लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या बढ़ी

स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्सा में लगातार दूससे दिन वृद्धि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 757 लोगों की मौत के साथ देश में सक्रंमण से मरने वालों की संख्या 14,555 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि दुनिया में इटली के बाद सबसे अधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमितों की संख्या 1,40,510 से बढ़कर 1,46,690 हो गई है।

न्यूयॉर्क शहर में मृतकों की संख्या 3200 के पार

कोरोना वायरस से दुनिया के किसी भी शहर की तुलना में अमेरिका का न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है। कोरोना वायरस के प्रकोप से न्यूयॉर्क शहर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 3,200 से अधिक हो गई, जो 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या से भी अधिक है। न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से एक दिन में 731 मौतें हुई हैं, जिससे राज्यभर में मरने वाले लोगों की कुल संख्या करीब 5,500 पहुंच गई जो अभी तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतें है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका400,54912,857
स्पेन146,69014,555
इटली135,58617,127
फ्रांस109,06910,328
जर्मनी107,6632,016
चीन81,8023,333
ईरान64,5863,993
इंग्लैंड55,2426,159
तुर्की34,109725
बेल्जियम23,4032,240

 

करीब 48 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 10.54 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 3.09 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 48019 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 5194 मामले

कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में भी बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5194 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 4643 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 402 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 773 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 4,072 तक पहुंच गई। वहीं सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने शीर्ष कमांडरों को निर्देश दिया है कि वह संघीय और प्रांतीय सरकारों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से सहायता करें। देश में इस वायरस से अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार तक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4,072 तक पहुंच गए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 208 मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हुई। वहीं 25 की हालत नाजुक बनी है। देश में अब तक 42,159 टेस्ट हुए हैं। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य पंजाब है और यहां कम से कम 50 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Web Title: Coronavirus: More than 14 lakh cases of covid 19 worldwide 83000 deaths spain in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे