लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस के 11 लाख से ज्यादा मामले, 59000 मौतें, अमेरिका में कोविड-19 से मची तबाही

By निखिल वर्मा | Updated: April 4, 2020 11:23 IST

दुनिया भर में कोरोना वायरस का संकट और गहरा गया है और इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 59,000 पार पहुंच गई,जबकि विश्वभर में संक्रमित लोगों की संख्या 11.17 लाख से अधिक हो चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देस्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोविड​​-19 मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2902 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई।

कोरोना वायरस ने  इटली, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में कहर मचाया है। पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 83000 से ज्यादा मामले मिले हैं जबकि करीब 6000 लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि दुनिया भर में कोविड-19 से 11 लाख लोगों के प्रभावित होने का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक छोटा सा हिस्सा हो सकता है क्योंकि इसकी जांच प्रणाली अब भी बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं है। 

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,480 लोगों की मौत

अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के कारण करीब 1500 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है। ‘जॉन्स हॉप्किन्स’ विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने यह आंकड़ें दिए हैं। अमेरिका में इस संक्रामक रोग से अब तक 7402 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के अब तक 2.77 लाख केस सामने चुके हैं। जो दुनिया भर में मिले केसों की संख्या का 25 फीसदी है। 

फ्रांस ने छोड़ा चीन को पीछे

कोविड-19 मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी के बाद फ्रांस 5वें नंबर पर पहुंच गया है। फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 1120 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 6507 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां केसों की संख्या 82,165 हो गई है।

स्पेन का बुरा हाल

स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है। इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक इस संक्रमण से 11198 लोगों की मौत हो चुकी है और 119199 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका2774757402
इटली11982714681
स्पेन11919911198
जर्मनी91,1591,275
फ्रांस82,1656,507
चीन81,6393,326
ईरान53,1833,294
इंग्लैंड38,1683,605
तुर्की20,921425
तुर्की19,606591

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 59 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 205 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 11.17 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 59203 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

करीब 39 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 8.29 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 2.28 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 39391 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 2902 मामले

कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2902 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 2650 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 183 लोगों सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 12 घंटों में भारत में 355 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2400 के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को 2686 पहुंच गई। अबतक कोरोना वायरस से 40 लोगों की मौत हुई है जबकि 126 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 10 लोगों की हालत नाजुक है। 

ईरान में कोरोना वायरस से 134 और लोगों की मौत

 ईरान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 134 और लोगों की मौत होने की घोषणा की और इसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 3,294 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,715 नए मामले सामने आए हैं और देश में इनकी कुल संख्या बढ़कर 53,183 हो गई है। ईरान कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में एक है और 19 फरवरी को देश में इस वायरस के संक्रमण से हुई पहली मौत के बाद से ही वह इस पर काबू पाने में जूझता नजर आ रहा है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाअमेरिकाइटलीफ़्रांसचीनईरानइंडियापाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, आरोन जॉर्ज ने बल्ले से तो दीपेश- कनिष्क ने गेंद से किया कमाल

क्रिकेटIND Vs PAK, U19 Asia Cup 2025: टॉस के दौरान आयुष म्हात्रे ने पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ से हाथ मिलाने से किया इनकार

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup: दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, मैच कब, कहाँ और कैसे देखें?

विश्व अधिक खबरें

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया