Coronavirus: पाकिस्तान में लॉकडाउन के बीच भूख से गर्भवती महिला की मौत, पति के पास पत्नी को दफनाने के लिए भी नहीं थे पैसे

By प्रिया कुमारी | Updated: April 20, 2020 14:47 IST2020-04-20T14:47:51+5:302020-04-20T14:47:51+5:30

पाकिस्तान में कोरोना के कारण स्थति खराब होते जा रही हैं। पाकिस्तान के सिंध में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में भूख के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।

Coronavirus in Pakistan during lockdown a pregnant woman dies of hunger | Coronavirus: पाकिस्तान में लॉकडाउन के बीच भूख से गर्भवती महिला की मौत, पति के पास पत्नी को दफनाने के लिए भी नहीं थे पैसे

पाकिस्तान में लॉकडाउन के कारण भूख से गर्भवती महिला की मौत (Photo-social media)

Highlightsपाकिस्तान के सिंध में लॉकडाउन में भूख के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।पति ने कहा कि उसे लॉकडाउन के कारण कोई काम नहीं मिल रहा था।

पाकिस्तान के सिंध में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बीच भूख के कारण एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंध प्रांत में मीरपुर खास जिले के झुडो शहर में महिला की मृत्यु हुई। महिला के पति अल्लाबख्श ने कहा कि उसे लॉकडाउन के कारण कोई काम नहीं मिला था, जिसके कारण उसे अपने परिवार के लिए भोजन का प्रबंधन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

पाकिस्तान के 'एक्सप्रेस न्यूज' के अनुसार अल्लाबख्श ने कहा कि उसके पास अपनी पत्नी को दफनाने के लिए भी पैसे नहीं थे। आस-पास के लोगों की मदद से पत्नी को दफन करने के लिए कुछ पैसे जुटाए हैं। जिसके बाद अल्लाबख्श ने अपनी पत्नी के शव को दफन किया।

इस घटना ने पाकिस्तान के इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के दावों पर सवाल खड़े किए हैं जिसमें पाकिस्तानी सरकार ने ये दावा किया था कि सरकार लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने का काम कर रही है।  

इसके अलावा, पाकिस्तान में मजदूरों में गुस्सा बढ़ रहा था क्योंकि उन्हें अभी तक लॉकडाउन से पहले किए गए काम तक के पैसे नहीं मिले हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों ने इस मुद्दे पर कराची में बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया है।

Web Title: Coronavirus in Pakistan during lockdown a pregnant woman dies of hunger

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे