वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा डेल्टा वेरिएंट, इजरायल में करीब 70 फीसद मामलों के लिए जिम्मेदार

By अभिषेक पारीक | Updated: June 25, 2021 15:43 IST2021-06-25T15:38:00+5:302021-06-25T15:43:24+5:30

दुनिया में कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट लोगों को डरा रहे हैं। खासतौर पर डेल्टा और उसके बाद डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर वैश्विक स्तर पर काफी चिंताएं हैं।

coronavirus in israel delta variant is infecting vaccinated people | वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा डेल्टा वेरिएंट, इजरायल में करीब 70 फीसद मामलों के लिए जिम्मेदार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsइजरायल में डेल्टा वेरिएंट के मामले हाल ही के दिनों में काफी बढ़े हैं। अधिकारियों का मानना है कि आधे से ज्यादा मामले वैक्सीन लगवा चुके लोगों में हैं।डेल्टा वेरिएंट के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा।  

दुनिया में कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट लोगों को डरा रहे हैं। खासतौर पर डेल्टा और उसके बाद डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर वैश्विक स्तर पर काफी चिंताएं हैं। इजरायल में भी डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि आधे से ज्यादा नए मामले वैक्सीन लगवा चुके लोगों में सामने आ सकते हैं। 

इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय की महानिदेशक चेजी लेवी के अनुसार, डेल्टा वेरिएंट के संपर्क में आने वाले लोगों को पूरी तरह से क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यद्यपि मामले कम हैं, यह तथ्य है कि यह वैक्सीन लगवाने वाले लोगों तक पहुंच रहा है। हम यह जांच कर रहे हैं कि कितने टीकाकरण वाले लोग संक्रमित हुए हैं। 

किसी को भी क्वारंटीन करने का अधिकार

इजरायल में 23 जून को स्वास्थ्य अधिकारियों को ऐसे किसी भी व्यक्ति को क्वारंटीन करने का अधिकार दिया गया है जो कोविड-19 के अत्यंत संक्रामक रूप के संपर्क में आया हो, भले ही उस शख्स ने वैक्सीन लगवाई हो या यह माना गया हो कि प्रतिरक्षा के साथ वह बीमारी से उबर चुका हो। 

दैनिक संक्रमण के मामले फिर बढ़े 

यह निर्णय प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट द्वारा मंगलवार को डेल्टा वेरिएंट से जुड़े खतरों को लेकर चेतावनी जारी करने के बाद लिया गया। इजरायल के जबरदस्त सामूहिक वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बाद दैनिक संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। यदि अधिकारियों को लगता है कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया है जो कि खतरनाक वायरस वेरिएंट से संक्रमित था तो वे बलपूर्वक उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर सकते हैं। 

70 फीसद मामलों में डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार

इजरायल में दैनिक मामलों की संख्या में रोजाना करीब 100 का इजाफा हो रहा है। लेवी के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट 70 फीसद मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। दैनिक मामले कम होने के बाद इजरायल में पिछले दिनों लोगों ने काफी राहत की सांस ली थी और पाबंदियों में कई तरह की ढील दी गई थी। 

Web Title: coronavirus in israel delta variant is infecting vaccinated people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे