Coronavirus: अमेरिका में पहली मौत की पुष्टि, दुनियाभर में 85,000 से अधिक लोग संक्रमित, अब तक 2900 लोगों की हो चुकी है मौत

By भाषा | Published: March 1, 2020 06:06 AM2020-03-01T06:06:28+5:302020-03-01T06:06:28+5:30

पीड़ित की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह कोरोना वायरस के नवीनतम घटनाक्रम को लेकर मीडिया को संबोधित करेंगे।

Coronavirus: First death confirmed in US, more than 85,000 people infected worldwide, 2900 people have died | Coronavirus: अमेरिका में पहली मौत की पुष्टि, दुनियाभर में 85,000 से अधिक लोग संक्रमित, अब तक 2900 लोगों की हो चुकी है मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsयह घटना किंग काउंटी की है, जो राज्य का सबसे अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है, जिसकी आबादी 700,000 से अधिक है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है।

चीन में महामारी का स्वरूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 85,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है।

वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पहले चार मामलों का पता चलने के बाद वशिंगटन राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। यह घटना किंग काउंटी की है, जो राज्य का सबसे अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है, जिसकी आबादी 700,000 से अधिक है।

पीड़ित की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह कोरोना वायरस के नवीनतम घटनाक्रम को लेकर मीडिया को संबोधित करेंगे।

बीजिंग में शनिवार को प्रत्येक देश की सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं :

चीनी मुख्यभूमि : 79,251 मामले, 2835 मौतें हांगकांग : 94 मामले, दो मौतें मकाऊ : 10 मामले दक्षिण कोरिया : 310 मामले, 17 मौतें जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 941 मामले, 11 मौतें इटली : 888 मामले, 18 मौतें ईरान : 593 मामले, 43 मौतें सिंगापुर : 98 मामले अमेरिका : 62 मामले कुवैत : 45 मामले थाईलैंड : 42 मामले बहरीन : 38 मामले ताइवान : 39 मामले, एक मौत ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले मलेशिया : 24 मामले जर्मनी : 57 मामले फ्रांस : 57 मामले, दो मौतें स्पेन : 46 मामले वियतनाम : 16 मामले ब्रिटेन : 23 मामले संयुक्त अरब अमीरात : 19 मामले कनाडा : 14 मामले इराक : 8 मामले रूस : 5 मामले स्विट्जरलैंड : 10 मामले ओमान : 6 मामले फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत भारत : 3 मामले क्रोएशिया : 6 मामले यूनान : 3 मामले इजराइल : 5 मामले लेबनान : 3 मामले पाकिस्तान : 4 मामले फिनलैंड : 3 मामले ऑस्ट्रिया : 2 मामले स्वीडन :12 मामले मिस्र : 1 मामला अल्जीरिया : 1 मामला अफगानिस्तान : 1 मामला नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला जॉर्जिया : 2 मामले एस्टोनिया : 1 मामला बेल्जियम : 1 मामला नीदरलैंड : 1 मामला रोमानिया : 3 मामला नेपाल : 1 मामला श्रीलंका : 1 मामला कंबोडिया : 1 मामला नॉर्वे : 2 मामला डेनमार्क : 2 मामला ब्राजील : 1 मामला नाइजीरिया: 1 मामला अजरबैजान: 1 मामला मोनाको: 1 मामला कतर: 1 मामला बेलारूस: 1 मामला

 

Web Title: Coronavirus: First death confirmed in US, more than 85,000 people infected worldwide, 2900 people have died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे