लाइव न्यूज़ :

डोनाल्ड ट्रंप तीन दिन में अस्पताल छोड़ व्हाइट हाउस लौटे, मास्क हटाया, ट्वीट कर कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

By विनीत कुमार | Updated: October 6, 2020 07:15 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी कोरोना से ठीक नहीं हुए हैं। इसके बावजूद वे अस्पताल छोड़ व्हाइट हाउस लौट गए हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी को भी कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देडोनाल्ड ट्रंप अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटे, ट्वीट कर कहा- किसी को कोरोना से डरने की जरूरत नहींअमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव, अमेरिका में अब तक कोरोना से हो चुकी है 2 लाख से अधिक की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस लौट गए हैं। उन्हें तीन दिन पहले ही कोरोना संक्रमित होने की वजह से वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी भी महसूस हुई और ऑक्सीजन भी दिया गया था।

हालांकि, ऐसी परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद वे स्थानीय समय के अनुसार सोमवार को व्हाइट हाउस लौट गए। रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाइट हाउस पहुंचते ही उन्होंने अपना मास्क हटाया। वे व्हाइट हाउस के ट्रूमान बालकनी पर अकेले खड़े दिखाई दिए। ट्रंप ने अस्पताल जरूर छोड़ दिया है लेकिन वे अभी पूरी तरह कोरोना से ठीक नहीं हुए हैं। 

अमेरिका में 2 लाख की मौत, ट्रंप बोले-डरो मत

अमेरिकी में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है और माना जा रहा है कि अपनी मजबूती को साबित करने के लिए ट्रंप ने अस्पताल छोड़ने का फैसला किया। इससे पहले वो शनिवार को बंद गाड़ी में सड़कों पर भी आए और अपने समर्थकों का अभिवादन किया।

बहरहाल, ट्रंप ने अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटने से पहले ट्वीट किया, 'कोरोना से डरो मत। आपकी जिंदगी का फैसला इसे नहीं करने दो।' बता दें कि अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है और यहां 2 लाख से अधिक लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।

व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में तीन रातें गुजारने के बाद ट्रंप छुट्टी के लिए आतुर थे। इससे पहले हाल के दिनों में अचानक दो बार उनका ऑक्सीजन स्तर गिरा था और उन्हें ऐसा ऐस्ट्रॉयड दिया जिसे बहुत ही बीमार व्यक्ति को ही दिया जाता है।

वहीं, ट्रंप ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। ट्रंप ने करीब चार मिनट के वीडियो संदेश में कहा कि चुनाव जीतने और अपना काम पूरा करने के लिए उन्हें लौटना है। उन्होंने कहा, आपका लीडर होने के नाते मुझे ऐसा करना पड़ेगा। मुझे पता है कि इसमें कुछ खतरा है लेकिन मुझे इसे करना होगा।' 

ट्रंप आगे कहते हैं, 'मैं आगे खड़ा होकर लड़ा। जो मैंने किया वो कई भी नेता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि खतरा है। फिर भी ठीक है। अब मैं ठीक हूं और शायद अब मुझमें इम्यूनिटी भी है? मुझे नहीं पता लेकिन इसे आपकी जिंदगी का फैसला करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।'

टॅग्स :कोरोना वायरसडोनाल्ड ट्रम्पअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद