लाइव न्यूज़ :

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, गर्मी में कोरोना वायरस के जीवित रहने की संभावना कम, जानें अमेरिकी वैज्ञानिकों ने और क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 24, 2020 08:48 IST

अमेरिका कोरोना वायरस से अबतक 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और 8,52,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3176 लोगों की मौत हुई।

Open in App
ठळक मुद्देडोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण आव्रजन को 60 दिन के लिए निलंबित करने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों कहा, हम पर हमला हुआ। यह हमला था। यह कोई फ्लू नहीं था। कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि ये वायरस  गर्म और नम वातावरण में कम वक्त के लिए जीवित रह सकता है। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, कोरोना वायरस गर्म और नम वातावरण में ज्यादा नहीं रह सकता है, इसके उलट ये वायरस ठंड और शुष्क मौसम में लंबे समय तक रहता है।

ट्रंप ने कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) के वैज्ञानिकों नई रिपोर्ट दी है। जिसमें कहा गया है कि ये वायरस अलग-अलग तापमान और अलग क्लाइमेट में ये वायरस दूसरे तरीके से काम करता है। ट्रंप ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों ने पाया है कि ये गर्म तापमान में ज्यादा खतरनाक नहीं हो सकता है। 

ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की वकालत की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारी नुकसान झेलने वाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित तथा चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का समर्थन किया। देश की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी घरों में सिमटी हुई है। देश में सामाजिक दूरी समेत अन्य सख्त कदम एक मई तक लागू हैं। ट्रंप ने गुरुवार को संकेत दिया कि यह सब एक मई के बाद भी जारी रह सकता है लेकिन उन्होंने अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की आवश्यकता की जोरदार पैरवी की।

कुछ आकलनों के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों में 2.6 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदन किया है और यह संख्या जल्द ही चार करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष दोनों ने ही 2020 में अमेरिका में नकारात्मक वृद्धि का अनुमान जताया है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अमेरिका को गति देने के लिए हर नागरिक को सतर्कता बरतने की जरूरत है और हम सब यह जानते हैं कि अच्छे तरीके से साफ-सफाई रखकर, सामाजिक दूरी बनाकर और चेहरे को ढंककर इससे जीत सकते हैं।’’

अमेरिका: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3176 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 50 हजार के करीब 

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3176 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंच गई है। इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। बीते दिन 1738 लोगों की मौत हुई थी। 

टॅग्स :कोरोना वायरसडोनाल्ड ट्रम्प
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वUS: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का दिया आदेश, जानें भारतीय पर क्या होगा इसका असर?

विश्वव्हाइट हाउस के पास फायरिंग की घटना में नेशनल गार्ड की मौत, एक की हालात गंभीर, ट्रंप ने दी जानकारी

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद