Coronavirus impact: दुनिया भर में 5116 लोगों की मौत, 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा संक्रमित, ईरान में 24 घंटे के भीतर सड़कें खाली कराएगी सेना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2020 19:33 IST2020-03-13T19:33:32+5:302020-03-13T19:33:32+5:30

चीन में अभी तक 3,176 लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में 1,016 और ईरान में 514 लोगों की मौत हुई है। दिसंबर में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

Coronavirus cases total death 5116 over 1,34,300 infected in 121 countries | Coronavirus impact: दुनिया भर में 5116 लोगों की मौत, 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा संक्रमित, ईरान में 24 घंटे के भीतर सड़कें खाली कराएगी सेना

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से अभी तक 5116 लोगों की मौत हुई है। (file photo)

Highlightsयूनान की पहली महिला राष्ट्रपति और उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 मार्च से शुरू होने वाला गुजरात का दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया गया है।

पेरिसः एएफपी को आधिकारिक सूत्रों से शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से अभी तक 5116 लोगों की मौत हुई है।

चीन में अभी तक 3,176 लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में 1,016 और ईरान में 514 लोगों की मौत हुई है। दिसंबर में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

वहीं ईरान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लक्ष्य से देश के सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया है कि वे अगले 24 घंटे के भीतर देशभर की सड़कें खाली करा दें। सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बगेरी ने टीवी पर प्रसारित एक बयान में शुक्रवार को कहा कि नवगठित आयोग को ‘‘दुकानें, गलियां और सड़कें’’ खाली कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। इस फैसले को देशभर में 24 घंटे के भीतर लागू करना है। 

लगभग खाली संसद में यूनान की पहली महिला राष्ट्रपति ने शपथ ली

यूनान की पहली महिला राष्ट्रपति और उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पद की शपथ ली। दो महीने पहले देश की संसद ने उन्हें चुना था। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तहत कैटरीना साकेलारोपोउलोउ का शपथ ग्रहण समारोह लगभग खाली संसद में हुआ।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुछ सांसद और सीमित संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। यूनान में कोरोना वायरस के कारण स्कूल, विश्वविद्यालय, सिनेमा घर, थियेटर , जिम और नाइटक्लब बंद कर दिए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे घरों में रहें और एक जगह इकट्ठा होने से बचें। देश में कोरोना वायरस के 117 मामलों की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति की इससे मौत हो चुकी है। 

कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा स्थगित

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 मार्च से शुरू होने वाला गुजरात का दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया गया है। इससे संबंधी घोषणा यहां शुक्रवार को की गई। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि दौरे की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई बड़ी सभा या सम्मेलन आयोजित नहीं करने को लेकर केंद्र द्वारा राज्यों को दी गई हालिया सलाह और कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री का 21 मार्च और 22 मार्च का गुजरात दौरा स्थगित कर दिया गया है।’’ मोदी के गृह राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। पटेल ने कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवं कई अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले सामने के मद्देनजर गुजरात सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। 

Web Title: Coronavirus cases total death 5116 over 1,34,300 infected in 121 countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे