Coronavirus Breaking News: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती, 10 दिन पहले हुई थी संक्रमण की पुष्टि

By गुणातीत ओझा | Updated: April 7, 2020 05:34 IST2020-04-07T02:07:09+5:302020-04-07T05:34:18+5:30

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद सोमवार देर रात उन्हें अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया। रविवार को प्रधानमंत्री में फिर कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया था। 10 दिन पहले बोरिस जॉनसन के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

Coronavirus Breaking News: British Prime Minister Boris Johnson admitted in ICU infection confirmed 10 days ago | Coronavirus Breaking News: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती, 10 दिन पहले हुई थी संक्रमण की पुष्टि

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती

Highlightsब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद सोमवार देर रात उन्हें अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया। रविवार को प्रधानमंत्री में फिर कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

लंदन। कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को सोमवार देर रात अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। उनकी हालत बिगड़ने के बाद देर रात उन्हें अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती करना पड़ा। 10 दिन पहले बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। रविवार को प्रधानमंत्री में फिर कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया था। बोरिस खुद ट्विटर पर जानकारी दी थी कि आज मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मैं एनएचएस के सभी होशियार स्टाफ का आभारी हूं जो इस कठिन वक्त में मेरा और अन्य लोगों का ख्याल रख रहे हैं। हर कोई सुरक्षित रहे और घरों में रहे।' जॉनसन ने लिखा, 'डॉक्टर की सलाह पर कल (रविवार) रात मैं कुछ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था, मुझमें अभी भी कोरोना के लक्षण हैं। मैं अपनी टीम के संपर्क में हूं, हम साथ मिलकर इस वायरस से लड़ेंगे और हर किसी को सुरक्षित रखेंगे।'

बताते चलें कि ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 से जुड़ी कुछ “नियमित जांच’’ के लिए रातभर अस्पताल में रहने के बाद अब ठीक महसूस कर रहे हैं। ब्रिटेन के आवास एवं सामुदायिक मामलों के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने कहा था कि जॉनसन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ ब्रिटिश अभियान की कमान संभाले हुए हैं और वह जल्द ही 10 डाउनिंग स्ट्रीट में वापसी करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने सोमवार की सुबह बीबीसी को बताया, “उन्हें आपात स्थिति में भर्ती नहीं कराया गया है। यह पहले से तय था ताकि उनकी कुछ नियमित जांच हो सकें। मुझे बताया गया कि वह बेहतर हैं और हमें उम्मीद है कि वह जल्द नंबर.10 (डाउनिंग स्ट्रीट) में वापसी करेंगे।”

संक्रमित होते हुए भी करते रहे काम

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा था कि संक्रमित होने के बावजूद जॉनसन अब भी सरकार का प्रभार संभाला हुए हैं और मंत्रिमंडल के सहयोगियों एवं अधिकारियों के संपर्क में हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब फिलहाल कोरोना वायरस संकट पर हो रही रोजाना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। जॉनसन डाउनिंग स्ट्रीट में निजी आवास में पृथक वास में रहते हुए पिछले शुक्रवार तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रोजाना की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे थे। जॉनसन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने खुद को पृथक वास में कुछ और दिन रखने का निर्णय लिया है। पिछले हफ्ते संक्रमण का पता चलने के बाद पृथक वास की अनुमानित सात दिन की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो जानी चाहिए थी। लेकिन प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री को अब भी बुखार है जो कोरोना वायरस से जुड़ा एक लक्षण है और इसलिए उन्हें कुछ और दिन पृथक वास में रहना होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘‘मैं हमारे देश की ओर से प्रधानमंत्री जॉनसन के स्वस्थ होने की कामना करता हूं जो वायरस से निजी तौर पर जंग लड़ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सभी अमेरिकी जॉनसन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, “वह मेरे अच्छे मित्र हैं, वह भद्र पुरुष और अच्छे नेता हैं। जैसा कि आपको पता है उन्हें आज अस्पताल ले जाया गया है लेकिन मुझे उम्मीद एवं पूरा विश्वास है कि वह ठीक हो जाएंगे। वह बेहद मजबूत शख्सियत हैं।” लेबर पार्टी के नवनिर्वाचित नेता कीर स्टार्मर ने भी जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

Web Title: Coronavirus Breaking News: British Prime Minister Boris Johnson admitted in ICU infection confirmed 10 days ago

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे