Coronavirus: अमेरिका में कोरोना का कहर, फिर तेजी से बढ़ने लगे मामले, सामने आए 83,000 से ज्यादा नए केस

By भाषा | Published: October 25, 2020 01:44 PM2020-10-25T13:44:32+5:302020-10-25T13:44:47+5:30

यूरोप के बाद एक बार फिर अमेरिका में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। वहां एक दिन में 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। ये जुलाई के बाद सबसे अधिक केस एक दिन में दर्ज किए गए हैं।

Coronavirus: America registers more than 83,000 new covid-10 cases | Coronavirus: अमेरिका में कोरोना का कहर, फिर तेजी से बढ़ने लगे मामले, सामने आए 83,000 से ज्यादा नए केस

अमेरिका में संक्रमण के 83,000 से ज्यादा नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,000 से ज्यादा नए मामले16 जुलाई को आए थे 77,362 नए केस, इसके बाद पहली बार अमेरिका में बढ़ा इस तरह संक्रमण का आंकड़ा

अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कनेक्टिकट से लेकर रॉकी माउंटेन वेस्ट तक अमेरिकी राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या बढ़कर अब 223,995 हो गई।

शुक्रवार को इसके अनुसार 83,757 नए मामले सामने आए जो 16 जुलाई के 77,362 मामलों से ज्यादा है। देश के प्रत्येक हिस्से में इसका प्रभाव पड़ रहा है। फ्लोरिडा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर पार्टियां न करें।

वहीं उत्तरी इडाहो में एक अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि जगह की कमी हो रही है और मरीजों को हेलीकॉप्टर से सियेटल, पोर्टलैंड, ओरेगन भेजने के बारे में विचार किया जा रहा है। अमेरिका में नये दैनिक औसत मामले बृहस्पतिवार को 61,140 के पार चला गया जबकि दो सप्ताह पहले यही औसत 44,647 था। इससे पहले 22 जुलाई को यह औसत 67,293 था। अमेरिका में यूरोप के देशों की तरह ही संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

रोम, पेरिस और अन्य देशों में रात्रिकालीन मनोरंजन स्थानों पर लगाम लगाने के साथ ही महामारी की गति धीमी करने के लिए कई तरह के बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस  ने उत्तरी गोलार्ध वाले देशों को चेतावनी दी है कि वे ‘नाजुक मोड़’ पर खड़े हैं क्योंकि संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है।

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘ अगले कुछ महीने बेहद कठिन होने जा रहे हैं और कुछ देश खतरनाक रास्ते पर हैं।’’ दक्षिणी डकोटा में आदेश जारी किया गया है कि 30 अक्टूबर सुबह तक सभी गैर जरूरी यात्रा और गैर जरूरी कामकाज बंद रहेंगे।

वहीं फ्लोरिडा की बड़ी आबादी वाली काउंटी में से एक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन नहीं करें। वहीं टेक्सास में गवर्नर ग्रेग अबोट कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर अल पासो क्षेत्र में ज्यादा चिकित्सा अधिकारियों को भेज रहे हैं। इसके साथ ही कई अन्य शहरों और काउंटी में महामारी को रोकने के मद्देनजर कदम उठाए जा रहे हैं।

Web Title: Coronavirus: America registers more than 83,000 new covid-10 cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे