Coronavirus Global: पाकिस्तान में 2000 नए मामले, कुल केस 34 हजार के पार, नेपाल में संक्रमित की संख्या 217

By भाषा | Updated: May 13, 2020 14:04 IST2020-05-13T14:04:54+5:302020-05-13T14:04:54+5:30

पाकिस्तान और नेपाल में कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है। पड़ोसी देश पाक में मरने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है। घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नेपाल में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है।

Coronavirus 2000 new cases Pakistan total cases exceeded 34 thousand number infected Nepal 217 | Coronavirus Global: पाकिस्तान में 2000 नए मामले, कुल केस 34 हजार के पार, नेपाल में संक्रमित की संख्या 217

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 8,812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 317,699 जांच की गई है। (file photo)

Highlightsपाकिस्तान सरकार ने कहा कि अर्थव्यवस्था और श्रमिकों पर पड़ रहे प्रभाव की वजह से चरणबद्ध तरीके से बंद को हटाना शुरू किया जाएगा।मंत्रालय ने बताया कि 31 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद देश में कुल मृतकों की संख्या 737 तक पहुंच गई है।

इस्लामाबाद/काठमांडूः पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34,000 से ज्यादा हो गई है।

वहीं 31 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच गया है। पिछले सप्ताह पाकिस्तान सरकार ने कहा कि अर्थव्यवस्था और श्रमिकों पर पड़ रहे प्रभाव की वजह से चरणबद्ध तरीके से बंद को हटाना शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 2,255 नए मामले सामने आए।

मंत्रालय ने बताया कि 31 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद देश में कुल मृतकों की संख्या 737 तक पहुंच गई है। वहीं कुल 34,336 लोग संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में 13,225 मामले, सिंध में 12,610, खैबर पख्तुनख्वा में 5,021, बलूचिस्तान में 2,158, इस्लामाबाद में 759, गिलगित बाल्तिस्तान में 475, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 88 मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 8,812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 317,699 जांच की गई है। पिछले सप्ताह से मामले बढ़ रहे हैं और अधिकारियों ने लोगों से दिशानिर्देश का पालन करने और बाहर निकलने से बचने की अपील की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विदेश से 14 अप्रैल से 10 मई के बीच 43 विमानों से 7,756 पाकिस्तानी नागरिक लौटे हैं और उनमें से 682 संक्रमित पाए गए।

नेपाल में कोरोना वायरस के 83 नए मामले; संक्रमितों की संख्या 217 पहुंची

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए, जो देश में एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है। इन नए मामलों के साथ नेपाल में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 217 तक पहुंच गई। नये मामलों में 26 भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नेपाल में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है। नेपाल अभी उन देशों में शामिल है, जहां कोविड-19 के मामले बहुत कम हैं और इससे अब तक कोई मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के संयुक्त प्रवक्ता, समीर कुमार अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 83 नए मामलों के साथ नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 217 हो गई है। यह एक दिन में वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि काठमांडू घाटी के तीन लोगों सहित देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 26 मामले सामने आए हैं। इन 26 नए मामलों में, 18 परसा जिले से सामने आये हैं, जिनमें छह महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं।

महोत्तरी जिले में दो व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, धनुषा जिले में दो व्यक्तियों और सर्लाही जिले से एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है। धनुषा, महोत्तरी, सर्लाही और परसा जिले नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में स्थित हैं। बाकी में से दो काठमांडू के बाहरी इलाके के भक्तपुर से हैं और एक काठमांडू के तारकेश्वर नगर पालिका से है।

अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से ज्यादातर मामले सामने आने के मद्देनजर सरकार ने दक्षिणी सीमा पर अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर इन क्षेत्रों में सुरक्षा को और सख्त करने का फैसला किया है और आंतरिक प्रसार को रोकने के लिए अंतर-जिला यात्रा को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। नेपाल, भारत के साथ 1,800 किलोमीटर लंबी खुली सीमा साझा करता है।

 

Web Title: Coronavirus 2000 new cases Pakistan total cases exceeded 34 thousand number infected Nepal 217

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे